अगली ख़बर
Newszop

छह लाख करोड़ के कर्ज में डूबी केरल सरकार चुनाव से पहले कर रही दिखावा : राजीव चंद्रशेखर

Send Push

तिरुवनंतपुरम, 31 अक्टूबर . केरल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने Chief Minister पिनाराई विजयन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राज्य की Government करीब 6 लाख करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी हुई है, फिर भी Chief Minister चुनाव से चार महीने पहले नए वादों और योजनाओं की झड़ी लगा रहे हैं.

राजीव चंद्रशेखर ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “Chief Minister पिनाराई विजयन अब जाकर जगे हैं. चुनाव से केवल चार महीने पहले! नौ साल से अधिक Government में रहने के बाद अचानक उन्हें गरीबों की याद आई है. जिन योजनाओं का वादा 2021 के सीपीएम घोषणापत्र में किया गया था, वे अब तक लागू नहीं हुईं.”

उन्होंने आगे कहा कि वे जनता की मदद के हर सच्चे प्रयास का स्वागत करते हैं, लेकिन यह सब चुनावी ड्रामा है जो लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है. राजीव चंद्रशेखर ने तंज कसते हुए कहा, “सीएम ने वोट मांगते समय कहा था कि सब ठीक हो जाएगा, लेकिन अब आखिरी चार महीनों में ही उन्हें काम याद आ रहा है.”

उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के कामकाज से तुलना करते हुए कहा, “पीएम मोदी ने जो वादा किया, उसे पहले दिन से लेकर ग्यारहवें साल तक, 365 दिन निभाया है. चाहे वह पीएम किसान हो या आयुष्मान India योजना.”

Union Minister ने कहा कि आज केरल की अर्थव्यवस्था ‘पॉन्जी स्कीम’ की तरह चल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पेंशन का पैसा स्वास्थ्य योजनाओं में खर्च किया जा रहा है, एससी कल्याण फंड भ्रष्ट बिचौलियों को दिया जा रहा है, घर, पानी और स्कूलों के लिए रखा पैसा ब्याज चुकाने में जा रहा है.

उन्होंने कहा कि 6 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड कर्ज के साथ राज्य के नए वादे पूरे होना असंभव हैं. और जब ये वादे पूरे नहीं होंगे, तब सीएम फिर वही पुराना बहाना बनाएंगे कि केंद्र Government ने पैसा नहीं दिया.

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि एक विकसित केरलम तभी बन सकता है जब राज्य में ईमानदारी, अच्छी नीतियां और बिना भ्रष्टाचार वाली Government हो. उन्होंने कहा, “ड्रामा, पीआर और भ्रष्टाचार से समृद्धि नहीं आती. यह सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने का तरीका है.”

उन्होंने कहा कि अगर वे वास्तव में गरीबों की मदद करना चाहते हैं तो पहले Prime Minister आयुष्मान India योजना लागू करें, जिससे 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मलयालियों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिल सके.

वीकेयू/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें