New Delhi, 18 सितंबर . भगोड़े कारोबारी ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली Police ने दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार कर लिया है. समीर मोदी को Thursday को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की Police ने हिरासत में लिया.
समीर मोदी विदेश से दिल्ली वापस लौटे थे, जहां एयरपोर्ट पर ही उन्हें Police ने हिरासत में ले लिया.
समीर मोदी पर आरोप है कि उन्होंने कई साल पहले एक महिला के साथ बलात्कार किया था. यह मामला काफी पुराना है, लेकिन लंबे समय तक चल रही जांच और कानूनी प्रक्रिया के बाद आज Police ने समीर मोदी को गिरफ्तार किया है. Police के अनुसार समीर मोदी पर लगे आरोप गंभीर हैं और उनका जुर्म साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी.
समीर मोदी के विदेश से वापस लौटते ही Police ने उनकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रखी थी. जैसे ही वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, Police टीम ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया. इसके बाद समीर मोदी को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने ले जाकर पूछताछ की गई.
Police ने समीर मोदी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने समीर मोदी को Police कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है ताकि Police उनसे मामले को लेकर गहराई से पूछताछ कर सके और सबूत इकट्ठे किए जा सकें. Police का कहना है कि कस्टडी में पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
समीर मोदी की गिरफ्तारी ने मीडिया और Political गलियारों में भी चर्चा छेड़ दी है. वहीं, Police ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है.
Police ने कहा है कि वे इस मामले में पूरी पारदर्शिता और गंभीरता से जांच कर रहे हैं और दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे.
Police अब समीर मोदी के खिलाफ सबूत जुटाने और मामले की तह तक जाने के लिए काम कर रही है. कोर्ट में भी आगे की सुनवाई जल्द होगी, जहां सभी पक्षों की दलीलें सुनी जाएंगी.
–
वीकेयू/जीकेटी
You may also like
शारीरिक संबंध पर रखा गांव` का नाम, अब ग्रामीण हुए परेशान, किसी को बताओं को शर्म से लाल हो जाते हैं
पैरों के अंगूठे में काला` धागा बांधने से जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी
एच-1बी वीज़ा पर अब आई व्हाइट हाउस की सफ़ाई, भारत पर कैसे होगा असर
मर रहे बॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड` ने किडनी देकर बचाई जान, ठीक होते ही दिया ऐसा धोखा; सोच भी नहीं सकते आप
क्यों हैं अमरूद की पत्तियां` इतनी खास? बीमारियों को दूर भगाने वाले कमाल के फायदे जानें