New Delhi, 21 अक्टूबर . देश की राजधानी दिल्ली में इस साल पटाखों की बंपर बिक्री हुई है और ज्यादातर दुकानदारों के स्टॉक दीपावली से पहले खत्म हो गए थे, जिससे लोगों को गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और सोनीपत तक जाना पड़ा.
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल के अनुसार, इस त्योहारी सीजन में पटाखों की मांग में काफी वृद्धि हुई है.
उन्होंने कहा, “दीपावली से एक दिन पहले ही, ज्यादातर व्यापारियों का स्टॉक खत्म हो गया था. कई लोगों को पटाखे खरीदने के लिए गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और सोनीपत जाना पड़ा.”
साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुल पटाखों की बिक्री लगभग 500 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है.
सदर बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि व्यापारियों ने पिछले साल की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत अधिक बिक्री दर्ज की और पटाखों के साथ-साथ सजावटी सामान और लाइटों की भी मांग में इजाफा दर्ज किया गया है.
Supreme court ने 15 अक्टूबर के अपने आदेश में, दिल्ली-एनसीआर में दीपावली से एक दिन पहले और दीपावली के दिन सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच और रात 8 बजे से 10 बजे के बीच ग्रीन पटाखों की बिक्री और फोड़ने की अनुमति दी थी.
जिसके चलते दिल्ली में 18 से 21 अक्टूबर के बीच ग्रीन पटाखों की बिक्री की अनुमति दी गई थी.
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार, नवरात्री से लेकर दीपावली तक चलने वाले फेस्टिव सीजन में गुड्स की बिक्री रिकॉर्ड 5.40 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. इस दौरान करीब 65,000 करोड़ रुपए की सर्विसेज भी ग्राहकों की ओर से खरीदी गई हैं.
यह आंकड़ा पिछले साल नवरात्रि से दीपावली की अवधि में हुई 4.25 लाख करोड़ रुपए की फेस्टिव सेल्स की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है.
–
एबीएस/
You may also like
बीएमसी में तबादले और प्रमोशन को लेकर करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप, उद्धव सेना ने की एसआईटी जांच की मांग
'वो हथियार का दीवाना था, उसके पास AK56 थी' मुंबई बम धमाके के पीछे थे संजय दत्त? 32 साल बाद वकीन ने खोले बंद पन्ने
मणिपुर में सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान, 4 उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
'मैंने और आरती ने जहर खा लिया', प्रेमी का घर पर फोन… दोनों की मौत, दो बच्चों की मां थी महिला!
पहले नहीं मिलाया हाथ, फिर 81-26 से रौंदा... भारत की युवा कबड्डी टीम ने कर दिया पाकिस्तान को बुरी तरह बेइज्जत