Patna, 3 अक्टूबर . बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने Friday को कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने जेडीयू विधायक डॉ. संजीव के राजद में शामिल होने का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण वह खुद मौके पर नहीं पहुंच पाए, लेकिन ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित किया.
तेजस्वी ने कहा कि डॉ. संजीव को हमने ऑनलाइन सदस्यता दिलाई है. वह हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं, हम उनका स्वागत करते हैं.
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या और भी एनडीए विधायक राजद में शामिल होंगे, तो तेजस्वी ने कहा कि बहुत लोग इच्छुक हैं राजद में आने के लिए. जैसे-जैसे सबकुछ तय होगा, आप लोगों को सूचित कर दिया जाएगा. इसमें कोई छुपाने वाली बात नहीं है, सबके सामने खुलासा होगा.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर तेजस्वी ने कहा कि जल्द ही सहमति बन जाएगी. महागठबंधन में सीटों का बंटवारा बहुत जल्दी हो जाएगा और इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी.
चुनाव आयोग की बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उनकी नियमित प्रक्रिया है. उन्होंने इस पर ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार किया.
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हालिया घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पार्टी का एकमात्र एजेंडा अफवाह फैलाना, झूठ फैलाना, नफरत फैलाना और दंगा-फसाद करना है, यही चाल और चरित्र है.
कांग्रेस नेता उदित राज के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर दिए गए बयान को लेकर तेजस्वी ने कहा कि इस पर वह कुछ नहीं कहेंगे. हालाकि, तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक आरएसएस का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है.
तेजस्वी यादव ने Prime Minister मोदी की युवाओं से प्रस्तावित वर्चुअल मीटिंग को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि काम कब करेंगे? ‘मन की बात’, ‘दिल की बात’ और ‘चुनाव की बात’ ही करेंगे. जब चुनाव आता है तो बातें करते हैं, चुनाव खत्म होता है तो कोई बात नहीं करते. बेरोजगारी सबसे ज्यादा बिहार में है, लेकिन उस पर कभी एक शब्द भी नहीं कहा.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like
फतेहपुर में सड़क पटरी पर नगर पालिका परिषद की दूकाने बनाने पर रोक
प्रयोगशाला की रिपोर्ट आरोप पत्र के साथ न होने से अभियुक्त को जमानत का अधिकार नहीं : हाईकोर्ट
लगातार रन बनाने के बाद भी टीम से रहने पड़ता बाहर... शतक लगाने के बाद ध्रुव जुरेल ने कही ऐसी बात, जीता सबका दिल
Maharashtra News: महाराष्ट्र में ये कैसा अनर्थ? सिंधुदुर्ग-शिरोडा बीच पर 8 पर्यटक डूबे, किनारे पर रोता रहा परिवार
आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कब्ज को जड़` से खत्म करने का अचूक नुस्खा, इस चूर्ण को खाने से हमेशा साफ रहेगा पेट