श्रीनगर, 5 नवंबर . स्थानीय डीलरों ने Wednesday को बताया कि एक महिला धोखेबाज ने श्रीनगर में कई ज्वैलर्स से कथित तौर पर लाखों रुपए की ठगी की है.
ज्वेलर्स के अनुसार, महिला ने धोखे और नकली चेक के जरिए कई सोने और तांबे के व्यापारियों से लाखों रुपए के कीमती सामान ठगे हैं.
व्यापारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले कुछ महीनों में कम से कम तीन जौहरी लाल बाजार स्थित शाह-ए-हमदान ऑर्नामेंट्स, नवा कदल के पास मकदूमी जेवरात, और सौरा स्थित जरगर ज्वैलर्स इसी धोखेबाज के शिकार हो चुके हैं.
ज्वेलर्स ने बताया कि ये घटनाएं इस साल जुलाई के अंत और अगस्त के अंत के बीच हुईं, जिसमें कुल मिलाकर 17 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ.
बताया गया कि आरोपी ग्राहक बनकर आभूषण की दुकानों पर जाती थी और खरीदारी की पुष्टि करने के लिए अपने परिवार को आभूषण दिखाना चाहती है.
दुकानदारों का विश्वास जीतने के बाद वह आभूषण ले लेती और जल्द ही वापस आने का वादा करती, लेकिन फिर अपना फोन बंद करके गायब हो जाती थी. एक मामले में लाल बाजार स्थित शाह-ए-हमदान ऑर्नामेंट्स ने 21 अगस्त को लगभग 5 लाख रुपए मूल्य के आभूषणों के नुकसान की सूचना दी.
दुकान के मालिक ने अगले दिन लाल बाजार Police स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई.
नवा कदल के कानी मजार के पास स्थित मकदूमी जेवरात में 8 अगस्त को इसी तरह की धोखाधड़ी हुई, जिसमें लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ.
शिकायतकर्ता ने श्रीनगर के बगियास Police चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई.
सौरा स्थित जरगर ज्वैलर्स ने 29 जुलाई को 7 लाख रुपए के आभूषणों की ठगी की सूचना दी. मालिक ने सौरा Police स्टेशन पहुंचकर कहा कि Police ने कार्रवाई का वादा किया है और विवरणों की पुष्टि कर रही है.
आरोपी महिला ने कथित तौर पर सामान लेकर भागने से पहले दुकानदारों को अपनी असली पहचान का यकीन दिलाने के लिए चेक का इस्तेमाल किया. Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं, फिर भी वहां से अंजूम खान का बन गया बर्थ सर्टिफिकेट

तुम बीमार हो, अस्पताल चलो... पति ने 11 लाख में किया पत्नी की किडनी का सौदा, ऑपरेशन से पहले खुली पोल

Bihar Voting Percentage Live : 42.31% से ज्यादा वोटरों ने चुन ली अपनी सरकार, गोपालगंज और लखीसराय बने सिरमौर

Plants Vastu Shastra : घर में पौधे लगाने से पहले ज़रूर पढ़ें ये वास्तु नियम, वरना बढ़ सकती है परेशानी

BSNL में 120 सीनियर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए भर्ती शुरू, देखें डिटेल्स




