Patna, 28 अक्टूबर . केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने Tuesday को इंडिया महागठबंधन के घोषणापत्र की तीखी आलोचना की और इसे बिहार के लोगों को गुमराह करने के उद्देश्य से झूठे वादों का संग्रह बताया.
उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव और उनके सहयोगी सपने बेच रहे हैं और राज्य में जंगल राज वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं.
राय ने कहा कि तेजस्वी यादव और महागठबंधन के लोगों ने घोषणापत्र के नाम पर झूठे वादों का पुलिंदा जारी किया है. बिहार की जनता जानती है कि ये वही लोग हैं जो राज्य में अराजकता फिर से स्थापित करना चाहते हैं.
उन्होंने मतदाताओं से भ्रामक दावों के झांसे में न आने का आग्रह किया और कहा कि एनडीए Government 14 नवंबर को सत्ता में वापसी करेगी.
राय ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार को अपराध मुक्त बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन पूरा राज्य जानता है कि बिहार को अपराध के दलदल में किसने धकेला.
उन्होंने कहा कि अगर लोग राजद के झूठे वादों में आ गए, तो बिहार में दिनदहाड़े अपहरण, लूटपाट और हत्याएं फिर से शुरू हो जाएंगी.
उजियारपुर के सांसद ने राजद और लालू परिवार पर 1990 से 2005 के बीच बिहार को बर्बाद करने का आरोप लगाया और दावा किया कि केवल Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही राज्य में वास्तविक विकास हुआ है.
राय ने कहा कि बिहार की जनता अराजक ताकतों को फिर कभी सत्ता नहीं सौंपेगी.
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने उनके शासन के रिकॉर्ड पर सवाल उठाए.
राय ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने अपने जंगल राज के दौरान कितनी नौकरियां दीं? उन्होंने कितनी सड़कें बनवाईं? उन्होंने बिजली कहां पहुंचाई? इसके बजाय, उन्होंने दुकानों और घरों को लूटा, जमीनों पर कब्जा किया और अपहरण का उद्योग खड़ा कर दिया.
राय ने भाजपा के अपने वादों को पूरा करने के रिकॉर्ड पर भी प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि हमने राम मंदिर बनाने का वादा किया था और वह पूरा हो गया है. हमने पुनौरा धाम में माता सीता के लिए एक भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लिया था, और निर्माण शुरू हो गया है. हमने धारा 370 हटाने का वादा किया था, और हमने उसे पूरा किया.
उन्होंने जोर देकर कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में एनडीए Government ने बिहार में ठोस प्रगति की है.
राय ने कहा कि देश भर में तीस करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है, जिनमें बिहार के तीन करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हैं. अब हर घर में बिजली और पानी का नल है और आयुष्मान India के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिल रहा है.
राय ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा अपने घोषणापत्र में किए गए कई वादे, जैसे मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए कल्याण और Governmentी नौकरियां, वर्तमान बिहार Government द्वारा पहले से ही लागू किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एनडीए की डबल इंजन Government ग्रामीण सड़कों से लेकर बुनियादी ढांचे और रोजगार सृजन तक, बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है.
–
एमएस/
You may also like

उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ संपन्न

पुलिस की लाठीचार्ज पर महासभा ने दी आंदोलन की चेतावनी

पवित्र जोड़ा साहिब यात्रा का भाजपा करेगी भव्य स्वागत एवं अभिनंदन: संजय गुप्ता

तालाब में डूबने से किशोर की मौत, घर में मचा काेहराम

पत्रकार एल एन सिंह की हत्या मामले में मां—बेटे गिरफ्तार, गए जेल




