Mumbai , 9 अक्टूबर . पूरे देश में Friday को करवा चौथ मनाया जाएगा. त्योहार को लेकर मॉल से लेकर बाजार तक गुलजार हैं. खरीदारी को लेकर महिलाओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. यह उत्साह टीवी, Bollywood, म्यूजिक इंडस्ट्री और social media से जुड़ी उन नवविवाहितों में भी देखा जा रहा है, जिनका पहला करवा चौथ है.
आइए जानते हैं उन मशहूर हस्तियों की दुल्हनों के बारे में जो इस साल पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी.
दर्शन रावल और धारल सुरेलिया: पॉपुलर सिंगर दर्शन रावल की पत्नी धारल सुरेलिया इस बार अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी. इस जोड़े ने 18 जनवरी 2025 को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई थी.
प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल: यूट्यूबर और Actress प्राजक्ता कोली, जिन्हें ‘मोस्टली साने’ के नाम से जाना जाता है, वह भी पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी. प्राजक्ता ने फरवरी 2025 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल के साथ सात फेरे लिए थे.
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी: ‘बालिका वधू’ फेम Actress अविका गौर का भी यह पहला करवा चौथ होगा. अविका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से हाल ही में कलर्स टीवी के शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ में शादी की.
प्रतीक स्मीता और प्रिया बनर्जी: Actor प्रतीक स्मीता की दूसरी पत्नी और Actress प्रिया बनर्जी भी इस बार पहला करवा चौथ मनाएंगी. इस जोड़े ने 14 फरवरी 2025 को वैलेंटाइन डे के मौके पर निजी समारोह में शादी की थी.
अनुव जैन और हृदि नारंग: पॉपुलर सिंगर अनुव जैन ने भी 14 फरवरी 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड हृदि नारंग के साथ शादी की. हृदि इस बार पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी.
देव जोशी और आरती: ‘बालवीर’ फेम Actor देव जोशी की पत्नी भी इस साल पहला करवा चौथ मनाएंगी. इस जोड़े ने 25 फरवरी 2025 को नेपाल में शादी रचाई थी.
आदर जैन और अलेखा आडवाणी: Actor आदर जैन की पत्नी अलेखा आडवाणी भी इस साल पहली बार यह व्रत रखेंगी. इस जोड़े ने जनवरी 2025 में शादी की थी. उनका यह पहला करवा चौथ उनके रिश्ते में नई मिठास लाएगा.
ये सभी दुल्हनें अपने पहले करवा चौथ को खास अंदाज में मनाने की तैयारी में हैं. फैंस भी social media पर इन जोड़ियों की तस्वीरें और अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
–
एनएस/वीसी
You may also like
फैशन के बाद अब ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी बनाएगा H&M, 799 रुपये होगी शुरुआती कीमत
यशस्वी जायसवाल का नाबाद शतक, भारत ने पहले दिन 2 विकेट पर बनाए 318 रन
कोलंबो में एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवन्स सीरीज़ 2025 के दूसरे चरण के लिए इंडियन सीनियर वीमंस रग्बी सेवन्स टीम तैयार
Ceasefire Agreement Effective In Gaza : गाजा में युद्धविराम समझौता लागू, वापस लौटने लगे इजरायली सैनिक, बंधकों की जल्द रिहाई की उम्मीद
प्यार में पागल लड़की ने जो किया वो` न इंसानियत में आता है न जुनून में… बॉयफ्रेंड को मिली ऐसी सज़ा कि मौत भी शर्मिंदा हो गई