Mumbai , 11 नवंबर . Actress अदा शर्मा न केवल अपने स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहती हैं बल्कि नए-नए तरीकों से फैंस को वर्कआउट के लिए प्रेरित भी करती हैं.
social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अदा शर्मा ने वीडियो शेयर किया, जिसमें नई फिटनेस चुनौती ‘कद्दू कोर वर्कआउट 3.0’ के बारे में फैंस को जानकारी दी. अदा ने बताया कि इस वर्कआउट से मात्र 31 दिनों में अपना जीवन बदल सकते हैं.
पोस्ट में उन्होंने फैंस को कद्दू के साथ 20 रेप्स तक रोजाना इस वर्कआउट को करने की सलाह दी.
अदा शर्मा की गिनती उन एक्टर्स में की जाती है, जो फिटनेस को लेकर अलर्ट रहती हैं. उनकी यह तीसरी कोर वर्कआउट सीरीज है, जो विशेष रूप से कोर मसल्स को मजबूत बनाने पर फोकस करती है.
इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, “कद्दू कोर वर्कआउट 3.0 इसे 31 दिन 20 रेप्स तक करें और अपना जीवन बदल लें! कौन कौन करेगा कद्दू कोर वर्कआउट 3.0? मुझे टैग करो मैं जवाब दूंगी.”
इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह खुद इस एक्सरसाइज को डेमॉन्स्ट्रेट कर रही हैं. वीडियो में कद्दू (पंपकिन) को प्रॉप के रूप में इस्तेमाल किया गया है.
इससे पहले Actress ने ब्रेन वर्कआउट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि एक हाथ से धीमे-धीमे और दूसरे हाथ से झटपट झटपट एक्सरसाइज, अगर ये हो रहा है तो ब्रेन के लिए ये काफी लाभदायी होता है.
फिटनेस एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोर वर्कआउट बॉडी की स्थिरता बढ़ाने, पोस्चर सुधारने और ओवरऑल स्ट्रेंथ में मदद करता है.
अदा शर्मा की पोस्ट पर फैंस कमेंट करते नजर आए. एक फैन ने लिखा, “न्यू योगा टीचर अनलॉक.” दूसरे ने लिखा, “वाह, बहुत मजेदार और फनी वर्कआउट है.”
–
एमटी/एबीएम
You may also like

मप्र. BRAP 2024' के अंतर्गत चार बिजनेस सेंट्रिक रिफॉर्म क्षेत्रों में टॉप अचीवर्स स्टेट के रूप में हुआ सम्मानित

मुख्यमंत्री और विधायक ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को किया खारिज, इस्लामाबाद धमाके पर प्रतिक्रिया

अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सके प्राथमिक विद्यालय के छात्र, डीएम ने क्लास टीचर पर दिए कार्यवाही के निर्देश

फिल्म HAQ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार, पहले मंगलवार को कमाई में मामूली वृद्धि




