प्रयागराज, 25 अप्रैल . उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को इंटरमीडिएट (12वीं) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. महक जायसवाल ने 97.20 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया. परिवार में खुशी का माहौल है. महक जायसवाल ने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं क्योंकि समाज की सेवा करना उनका मकसद है.
महक जायसवाल ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “परिणाम अच्छा आएगा यह सोचा था, लेकिन इतना शानदार होगा, इसकी कल्पना नहीं थी. सारे पेपर मेरे अच्छे गए थे. 95 प्रतिशत अंक की उम्मीद थी. लेकिन, उससे ज्यादा मिले. परीक्षा के दौरान और परिवार में सभी का भरपूर साथ मिला है. मैंने पढ़ाई पर ही ध्यान केंद्रित रखा. मोबाइल फोन से भी दूरी बना ली थी. शिक्षकों ने भी काफी सपोर्ट किया. केमिस्ट्री विषय में थोड़ी दिक्कत जरूर थी, लेकिन शिक्षक ने काफी अच्छे से पढ़ाया.”
महक जायसवाल की बड़ी बहन आयुषी जायसवाल ने कहा कि कड़ी मेहनत का फल हमेशा अच्छा ही होता है. आज जो परिणाम महक को मिला है, हम सभी लोग बेहद खुश हैं. परिवार की ओर से महक को पूरा सपोर्ट था. पिताजी दुकान चलाते हैं और घर में तीन बहन और एक भाई है. मेरे गांव के लोग काफी खुश हैं. कई लोगों ने फोन कर बधाई दी है.
शिक्षक राजेश यादव ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि महक ने यह परिणाम हासिल किया है. शिक्षक के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है. महक किसी भी चीज को लेकर संतुष्ट नहीं होती है. वह काफी जिज्ञासु छात्रा है. कई बार शिक्षक भी परेशान हो जाते हैं, लेकिन मेहनती छात्रा के सवालों को जवाब देने में भी अच्छा लगता है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने कहा, “गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी बालिकाओं ने परचम लहराया है. मैं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पर महक जायसवाल ने 97.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वह बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई, प्रयागराज की छात्रा हैं. द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से चार परीक्षार्थी 96.80 फीसदी अंक हासिल किया. साक्षी, आदर्श यादव, शिवानी सिंह और अनुष्का सिंह दूसरे स्थान पर हैं. साक्षी श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला, अमरोहा की छात्रा हैं. आदर्श यादव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जेके कादीपुर, सुल्तानपुर के छात्र हैं. शिवानी सिंह एसपी इंटर कॉलेज शिकारो कोरांव, प्रयागराज की छात्रा हैं. अनुष्का सिंह धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कंवर, कौशांबी की छात्रा हैं. तीसरे स्थान पर मोहिनी ने 96.40 फीसदी अंक हासिल किया है. मोहिनी सीएचएस सिंह इंटर कॉलेज जसवंत नगर, इटावा की छात्रा हैं.
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
हर्षल पटेल ने तोड़ा बुमराह का ये बड़ा रिकॉर्ड, आईपीएल में इस मामले में बन गए नंबर 1
आज का राशिफल: इस राशि के लोगों को ज्येष्ठ योग से लाभ
मुंबई के लोखंडवाला में रिहायशी इमारत में आग, एक महिला की मौत
करोड़ों की मालकिन की 10 दिन तक घर पडी सडती रही लाश, चूहों ने कुतरा चेहरा, घरवाले… ⤙
625 'उड़ान' मार्गों का संचालन शुरू, 1.49 करोड़ से अधिक यात्रियों को मिला लाभ: केंद्र