New Delhi/Patna, 26 सितंबर . Haryana के बाद बिहार की राजनीति में भी ‘जलेबी’ पर चर्चा होने लगी है. Prime Minister Narendra Modi ने Friday को ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ की लाभार्थी से संवाद के दौरान ‘जलेबी’ का मुद्दा उठाया और कहा कि एक समय देश में ‘जलेबी’ पर बहुत राजनीति चली थी.
Prime Minister मोदी ने Friday को बिहार में ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ का वर्चुअली शुभारंभ किया. राज्य में जिला, ब्लॉक, क्लस्टर और गांव जैसे कई प्रशासनिक स्तरों पर एक राज्यव्यापी कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में लाखों महिलाएं साक्षी बनीं. पीएम मोदी ने कुछ लाभार्थी महिलाओं से बातचीत भी की.
पूर्णिया की पुतुल देवी ने Prime Minister मोदी के साथ संवाद में Government की योजनाओं की प्रशंसा की. इस दौरान, पुतुल देवी ने बताया, “पहले मैं लड्डू-बतासे की दुकान करती थी. Government की योजना के तहत मिलने वाली राशि से मैं अब जलेबी और अन्य तरह की मिठाई बनाऊंगी. जीविका बैंक से कम दर ब्याज पर लोन लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करूंगी.”
पुतुल देवी की बात समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने उनकी कठिनाइयों और सामाजिक चुनौतियों के बारे में बात की.
इसी बीच, Prime Minister मोदी ने कहा, “पुतुल देवी ने जलेबी की बात की. मालूम है न कि हमारे देश में बीच में जलेबी पर बहुत राजनीति चलती थी.” बाद में पीएम मोदी की इस बात पर ठहाके लगने लगे.
बता दें कि Haryana विधानसभा चुनाव के समय ‘जलेबी’ पर राजनीति हुई थी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसकी शुरुआत की थी, जब वे गोहाना में एक रैली को संबोधित करने गए थे. हालांकि, Haryana विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली थी.
इसके बाद, कई मौकों पर भाजपा के नेताओं को जलेबी बनाते और बांटते हुए देखा गया. फिलहाल, विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में ‘जलेबी’ पर चर्चा शुरू हो गई है.
–
डीसीएच/एबीएम
You may also like
'प्रशांत किशोर और अरविंद केजरीवाल Same-Same', मोदी के हनुमान ने तो नया सियासी बम फोड़ दिया
बॉलीवुड की सबसे 'मनहूस' फिल्म, बनने के दौरान एक्टर और डायरेक्टर समेत हुईं कई मौतें, हादसों से कांप उठे थे सब
झारखंड वैज्ञानिक सहायक परीक्षा 2025 का उत्तर कुंजी जारी
ट्रम्प के 20 पॉइंट पर इजरायल गाजा में जंग रोकने को तैयार, नेतन्याहू बोले हमास नहीं माने तो उसे खत्म कर दो
पवन कल्याण ने 'दे कॉल हिम ओजी' पर प्रतिबंधों को लेकर उठाई आवाज, 'कांतारा' का किया समर्थन!