चेन्नई, 22 सितंबर . केरल की कक्कानाड मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मारपीट के एक केस में मलयालम फिल्मों के Actor उन्नी मुकुंदन को तलब किया है. अदालत ने उन्हें 27 अक्टूबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है.
दरअसल, कुछ समय पहले उन्नी मुकुंदन के खिलाफ उनके पुराने मैनेजर विपिन कुमार ने मारपीट का आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी.
मैनेजर ने बताया था कि उन्नी मुकुंदन ने उसे इसलिए पीटा क्योंकि विपिन ने टोविनो थॉमस की फिल्म ‘नारिवेटा’ की तारीफ करते हुए एक पोस्ट अपने social media अकाउंट पर शेयर किया था. वह दूसरे Actor की तारीफ करने पर इतने भड़के कि उन्होंने उन्हें खूब मारा-पीटा. इस दौरान Actor ने विपिन कुमार को अपशब्द भी कहे थे.
इस साल की शुरुआत में, 31 मई को, एर्नाकुलम जिला अदालत ने मुकुंदन की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की थी. अदालत ने याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि Police ने केवल जमानती धाराएं ही लगाई हैं. साथ ही, यह भी स्पष्ट किया कि Police जांच जारी रख सकती है.
मामले की गहन जांच-पड़ताल करने के बाद कक्कानाड मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अब उन्नी मुकुंदन को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए समन जारी किया है. इन्फोपार्क Police ने मुकुंदन के खिलाफ जमानती प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था. इसमें मारपीट और अभद्र भाषा के इस्तेमाल के आरोप शामिल हैं.
विपिन कुमार ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि उन्नी मुकुंदन अपनी फिल्म ‘मार्को’ के कारण महत्वपूर्ण नए प्रोजेक्ट न मिलने के कारण तनाव में थे. इसके चलते ही वो अपने आसपास के लोगों पर अक्सर गुस्सा निकालते थे.
अदालती कार्यवाही अब आगे बढ़ रही है, और Actor को अगले महीने के अंत में समन का पालन करना होगा. वहीं अभी तक उन्नी मुकुंदन का इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है.
वहीं दूसरी तरफ हाल ही में यह घोषणा की गई थी कि उन्नी मुकुंदन पीएम मोदी की बायोपिक ‘मां वंदे’ में पीएम की भूमिका निभाएंगे. इस प्रोजेक्ट को उन्होंने खुद के लिए सुनहरा अवसर बताया था.
–
जेपी/वीसी
You may also like
दिल के मरीजों के लिए फेस्टिव सीजन अलर्ट, 6 हेल्थ टिप्स अपनाकर जमकर उठाएं त्योहारों का मज़ा, बिना किसी टेंशन
दिल्ली में हरियाणा रोडवेज की बस से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत
बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है: नीतीश कुमार
बैलून शेप की स्कर्ट में नोरा का सिजलिंग लुक कर देगा घायल, दुबई में दिखाई अदाएं
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी को जेल, बोले- 'मैं नहीं, आज हमारा देश अपमानित हुआ'