Mumbai , 19 सितंबर . Actor कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों के साथ-साथ social media पोस्ट के जरिए भी फैंस के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते रहते हैं. उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है.
Actor ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह बुर्ज खलिफा के पास खड़े नजर आ रहे हैं. कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “मेरे फोन में एक खलीफा है.”
तस्वीर में कार्तिक बुर्ज खलीफा को कैप्चर करते दिख रहे हैं. कैजुअल टी-शर्ट और दाढ़ी वाले कूल लुक में वह आकर्षक लग रहे हैं.
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी 2025 में अभी तक कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. 2024 में उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, और विजय राज जैसे स्टार्स शामिल थे. वहीं, इस साल प्रशंसक उनकी नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. Actor जल्द ही Actress अनन्या पांडे के साथ अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में रोमांस करते नजर आएंगे.
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस बात की जानकारी खुद कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी थी.
उन्होंने एक जहाज पर लेटे हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “और एक महीने से ज्यादा लंबे और धमाकेदार क्रोएशियाई शेड्यूल का रैप-अप ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’. “
इस फिल्म में कार्तिक और अनन्या के अलावा, नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स अहम भूमिकाओं में होंगे. फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और किशोर अरोड़ा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ अगले साल 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है.
अनन्या और कार्तिक दूसरी बार एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले वे 2019 में ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आए थे, जिसे मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया था.
–
एनएस/एएस
You may also like
एयरबस गुजरात में गति शक्ति विश्वविद्यालय में एक आरएंडडी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस करेगा स्थापित
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की घोषणा
राष्ट्रगान गाने और बजाने पर कहीं रोक नहीं: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा
स्टेमिना बढ़ाने के लिए रोज़ खाएं मूंगफली, जानें पुरुषों के लिए खास फायदे
Russia Another Major Attack On Ukraine : रूस का यूक्रेन पर एक और बड़ा हमला, 40 मिसाइलें और 580 ड्रोन दागे, 3 लोग मारे गए, कई घायल