वाराणसी, 16 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं. इस साल लगभग दस लाख दीपक से घाट जगमगाएंगे. गंगा-जमुनी तहजीब की एक खूबसूरत मिसाल पेश करते हुए, वाराणसी की मुस्लिम महिलाएं इस पवित्र त्यौहार में अहम भूमिका निभा रही हैं.
ये महिलाएं गाय के गोबर से एक लाख दीपक तैयार कर रही हैं, जिन्हें देव दीपावली के दौरान घाटों पर जलाया जाएगा. पिछले 15 दिनों से लगभग 300 महिलाएं अलग-अलग समूहों में मिलकर दीपक बना रही हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपने हाथों से बनाई गई कलाकृतियों से वाराणसी को रोशन करने में योगदान देने पर गर्व है. यह पहल वाराणसी की एकता और सद्भाव की संस्कृति का एक अनूठा प्रतीक है.
भाजपा नेता हुमा बानो ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि हम एक लाख दीए बनाकर लोगों में बांटेंगे.
सामाजिक कार्यकर्ता खुर्शीदा बानो ने कहा, “हम पिछले 15 दिनों से गाय के गोबर से दीपक बना रहे हैं. इसके जरिए मैं हिंदू और मुसलमानों के बीच एकता का संदेश देना चाहती हूं.
वाराणसी में भव्य देव दीपावली मनाने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए, उत्तर प्रदेश प्रशासन इस अवसर को और भी भव्य तरीके से मनाने की तैयारी कर रहा है.
वाराणसी में इस बार देव दीपावली का उत्सव ऐतिहासिक और पर्यावरण के अनुकूल होने जा रहा है. शहर में 10 लाख से ज्यादा दीपक जलाए जाएंगे, जिनमें 1 लाख दीपक गोबर से बने होंगे. ये दीपक तालाबों, कुंडों और घाटों पर सजाए जाएंगे, जिससे काशी की रौनक और बढ़ेगी.
घाटों को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया जा रहा है, साथ ही विशेष सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि काशी की सुंदरता और पवित्रता बनी रहे. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक इस अद्भुत नजारे को देखने वाराणसी पहुंचेंगे.
देव दीपावली से पहले, 1 से 4 नवंबर तक राजघाट पर चार दिन का गंगा महोत्सव होगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी कला दिखाएंगे.
हर साल देव दीपावली काशी को आस्था, संस्कृति और परंपरा का अनोखा मंच बनाती है. होटल, गेस्ट हाउस, नावें और क्रूज पहले ही बुक हो चुके हैं, क्योंकि लोग इस भव्य दृश्य को देखने के लिए उत्साहित हैं.
–
पीएसके
You may also like
कनाडा पहुंचते ही दिखाने पड़ते हैं ये कागज, वरना एयरपोर्ट से ही वापस भेज देंगे, स्टूडेंट्स-वर्कर्स देख लें List
राजस्थान, यूपी और हरियाणा के कुंवारे लड़कों को ठगा, पुलिस ने पकड़ा तो भी मुस्कराती रही लुटेरी दुल्हन
महागठबंधन टूटने से बचा: दीपांकर भट्टाचार्य की पहल पर राहुल गांधी बने संकटमोचक, तेजस्वी से बात कर मुकेश सहनी को मनाया
अमीर और खूबसूरत लड़की की सच्चे प्यार की तलाश
ट्रंप के पूर्व NSA जॉन बोल्टन पर लगाया गया अभियोग, गुप्त दस्तावेजों को रखने समेत 18 आरोप, भारत का समर्थन करने की सजा?