Mumbai , 27 अक्टूबर . दिग्गज Actor अनुपम खेर इन दिनों स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों की सैर करने के लिए गए हैं. social media के माध्यम से Actor प्राकृतिक सुंदरता की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. Monday को उन्होंने वीडियो शेयर कर प्रकृति और पुरानी हिंदी फिल्मों के गाने को याद किया.
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “प्रकृति हमेशा दिल को सुकून देती है, तरोताजा करती है और नई ऊर्जा से भर देती है. जब पुराने हिंदी फिल्मी गाने आपके दिलो-दिमाग में गूंज रहे हों, तो दुनिया की सबसे जादुई सड़कें और भी खास हो जाती हैं!”
वीडियो में Actor स्विट्जरलैंड की शांत सड़कों पर टहलते नजर आए. इस वीडियो के साथ उन्होंने 1965 की क्लासिक फिल्म ‘मेरे सनम’ का मशहूर गाना ‘पुकारता चला हूं मैं’ ऐड किया.
अनुपम खेर का यह वीडियो प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है. कई यूजर्स ने कमेंट्स में उनकी सादगी और प्रकृति के प्रति प्यार की तारीफ की. Actor अक्सर social media के जरिए अपने मन की भावनाएं व्यक्त करते रहते हैं.
गाना ‘पुकारता चला हूं मैं’ साल 1965 में रिलीज की गई आइकॉनिक फिल्म ‘मेरे सनम’ का है. गाने को मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखा और मोहम्मद रफी की मखमली आवाज में गाया गया था. इस गाने का संगीत ओ.पी. नैय्यर ने तैयार किया था, जो उस दौर में अपनी अनूठी धुनों के लिए मशहूर थे.
इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म का निर्देशन अमर कुमार ने किया था. इस फिल्म में बिस्वजीत, आशा पारेख और मुमताज ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, जबकि प्राण ने खलनायक के किरदार से दर्शकों का ध्यान खींचा था. फिल्म अपने मधुर संगीत और कहानी के लिए आज भी याद की जाती है.
अनुपम को आखिरी बार ‘द सिग्नेचर’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ में देखा गया था. ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म एक्टर के लिए खास है, क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन भी अनुपम ने ही किया है.
–
एनएस/वीसी
You may also like

नौसेना की रगों में 'इक्षक' उतरने को तैयार, हवा के बाद समंदर में भी भारत का दबदबा, टक्कर में कोई नहीं

Cyclone Montha हो चुका है तूफान में तब्दील, देश के इन राज्यों के लिए जारी कर दिया गया है अलर्ट

ISIS पर कार्रवाई नहीं, 'अमेरिकी' ड्रोन हमले भी नहीं रोक सकते... तालिबान ने बताया तुर्की में कैसे गिरगिट बना पाकिस्तान, बातचीत फेल!

लापता सांसद.. शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद पर अग्निमित्रा पॉल का तंज, BJP पर बरसी TMC, गरमाई बंगाल की सियासत

सऊदी के क्राउन प्रिंस से मिले पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ़, क्या चर्चा हुई?




