Next Story
Newszop

'सन ऑफ सरदार 2' के बाद अब 'तेहरान' में धमाल मचाएंगी नीरू बाजवा, बोलीं- 'यह फिल्म बेहद खास'

Send Push

Mumbai , 4 अगस्त . पंजाबी सिनेमा की क्वीन नीरू बाजवा ने हाल ही में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता. अब वह एक और हिंदी फिल्म ‘तेहरान’ में जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर के साथ नजर आएंगी.

यह फिल्म 14 अगस्त को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी. नीरू के प्रशंसकों के लिए यह दोहरी खुशी का मौका है, क्योंकि वह एक के बाद एक हिंदी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ रही हैं.

नीरू ने ‘तेहरान’ को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए बताया कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में भी हिंट दिया. नीरू ने अपने किरदार को मजबूत और नैतिकता से भरा हुआ बताया, जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सिद्धांतों पर अडिग रहता है. उन्होंने कहा, “लगातार हिंदी फिल्मों में काम करना मेरे लिए एक शानदार अनुभव है. ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक कॉमेडी फिल्म थी, जबकि ‘तेहरान’ में मेरा किरदार गंभीर, भावनात्मक और अपने सिद्धांतों पर अडिग रहने वाला है. यह एक ऐसी कहानी है, जिसे बताना जरूरी है. इस फिल्म का हिस्सा बनकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है.”

नीरू अपने को-एक्टर जॉन अब्राहम की तारीफ करती नजर आईं. उन्होंने कहा, “जॉन के साथ काम करना एक यादगार अनुभव रहा. वह एक ड्रीम को-एक्टर हैं, जो अपने किरदार में गहराई और प्रामाणिकता लाते हैं. उनके साथ काम करने से मेरा प्रदर्शन भी बेहतर हुआ. मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमें एक साथ पर्दे पर देखना पसंद करेंगे.”

‘तेहरान’ एक जियो-पॉलिटिकल फिल्म है, जो साल 2012 में दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए बम विस्फोट से प्रेरित है. फिल्म में जॉन अब्राहम एसीपी राजीव कुमार की भूमिका में हैं, जो एक गुप्त ऑपरेशन में शामिल होता है.

यह कहानी न केवल एक्शन और ड्रामा से भरपूर है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय राजनीति और नैतिक दुविधाओं को भी उजागर करती है. ‘तेहरान’ का निर्देशन अरुण गोपालन ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.

फिल्म में नीरू बाजवा और जॉन अब्राहम के साथ मानुषी छिल्लर और मधुरिमा तुली भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. ‘तेहरान’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जी5 पर स्ट्रीम होगी.

एमटी/केआर

The post ‘सन ऑफ सरदार 2’ के बाद अब ‘तेहरान’ में धमाल मचाएंगी नीरू बाजवा, बोलीं- ‘यह फिल्म बेहद खास’ appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now