Lucknow, 10 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने जनता से स्वदेशी सामान खरीदने का जिक्र किया और कहा कि उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है. इस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “आज हर जगह चाइनीज सामान का उपयोग हो रहा है और ये लोग यूपी को आगे बढ़ा रहे हैं.”
अजय राय ने से बात करते हुए कहा कि भाजपा Government इतने दिन से ‘मेक इन इंडिया’ बोल रही है, लेकिन हर सामान चाइनीज इस्तेमाल कर रही है, चाहे वह फोन, लैपटॉप हो या फिर कोई भी चीज हो. इसके बाद भी भाजपा लगातार झूठा प्रचार कर रही है. अगर ‘मेक इन इंडिया’ सामान बनने लगे तो हम लोग इस्तेमाल करने लगें.
उन्होंने कहा कि India में लगातार चीन से आयात बढ़ रहा है, उसको रोकने के लिए Government कुछ नहीं कर रही है. पहले से ज्यादा अब सामान आयात हो रहा है. अभी भी सब चीज के लिए India चीन पर ही निर्भर है. इसके बाद भी आप लोग झूठ बोल रहे हैं. आप लोग भगवा वस्त्र पहनकर झूठ बोल रहे हैं और साधु-संतों का अपमान कर रहे हैं.
Haryana के आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की आत्महत्या पर अजय राय ने कहा कि भाजपा Government पूरी तरह से दलित विरोधी है. कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने जो कहा है, सही कहा है. भाजपा अल्पसंख्यक, महिला और नौजवान विरोधी भी है. इसकी वजह से लोगों को परेशान किया जा रहा है. आईपीएस अधिकारी ने जिस तरह से सुसाइड किया है, वह सोचने का विषय है.
उन्होंने कहा कि लोग सिविल सर्विस की परीक्षा पास करने के लिए परेशान होते हैं, लेकिन यहां पर आईपीएस आत्महत्या कर रहे हैं. इससे ज्यादा Government के लिए शर्म की और क्या बात होगी?
उन्होंने उत्तर प्रदेश Government पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर तो स्कूलों का विलय किया जा रहा था, लेकिन विपक्ष के विरोध के चलते इसको रोका गया है. यूपी Government शिक्षा के साथ भी खिलवाड़ कर रही है.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
सावधान! मिलावटियों का खेल शुरु, सिंथेटिक कलर से तैयार किया जा रहा था नकली सॉस, 700 किलो नष्ट
रात में आखिर क्यूँ रोते हैं कुत्ते? क्या` सच में उन्हें दिखता है भूत? जानिए क्या होता है जब कुत्ता रोता है
आलोकनाथ विवाद: फिल्म निर्माता ने किया चौंकाने वाला खुलासा
राजस्थान में ISI के लिए जासूसी करने वाले शख्स गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई कार्रवाई
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर टीटीपी का हमला, भीषण गोलीबारी में कम से कम सात की मौत