None
Pakistan ने सर क्रीक में हिमाकत की तो ऐसा जबाव मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जांएगेः राजनाथ सिंह New Delhi, 2 अक्टूबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Pakistan को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर Pakistan ने सर क्रीक इलाके में कोई भी हिमाकत की तो उसे ऐसा करारा जबाव मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि 1965 की जंग में India की सेना ने लाहौर तक पहुंचने का सामर्थ्य दिखाया था. आज 2025 में Pakistan को याद रखना चाहिए कि कराची का एक रास्ता क्रीक से होकर गुजरता है. रक्षा मंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान Pakistan ने लेह से लेकर सर क्रीक के इस इलाके तक India के डिफेंस सिस्टम को भेदने की नाकाम कोशिश की. जबकि India की सेनाओं ने अपनी जवाबी कार्रवाई में Pakistanी एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह एक्सपोस कर दिया. Thursday को विजयदशमी के अवसर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के जवानों के बीच भुज एयरबेस पर मौजूद रहे. यहां उन्होंने शस्त्र पूजा की. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुनिया को यह संदेश दे दिया गया है कि India की सेनाएं जब चाहें, जहां चाहें और जैसे भी चाहें Pakistan को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि अपने सामर्थ्य के बावजूद हमने संयम का परिचय दिया, क्योंकि हमारी सैन्य कार्रवाई आतंकवाद के विरोध में थी. इसका विस्तार करके जंग छेड़ना ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य नहीं था. उन्होंने कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के सभी सैन्य लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया है. मगर आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है.” रक्षा मंत्री ने कहा कि आजादी के 78 साल बीत जाने के बावजूद भी सर क्रीक इलाके में सीमा को लेकर एक विवाद खड़ा किया जाता है. India ने कई बार बातचीत के रास्ते इसका समाधान करने का प्रयास किया है, मगर Pakistan की नीयत में ही खोट है, उसकी नीयत साफ नहीं है. जिस तरह से हाल में Pakistan की फौज ने सर क्रीक से सटे इलाकों में अपना मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर बढाया है, वह उसकी नीयत बताता है. राजनाथ सिंह ने कहा कि India की सीमाओं की रक्षा भारतीय सेनाएं और बीएसएफ मिल कर मुस्तैदी से कर रही है. अगर सर क्रीक इलाके में Pakistan की ओर से कोई भी हिमाकत की गई तो उसे ऐसा करारा जबाव मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएगा. Pakistan को याद रखना चाहिए कि कराची का एक रास्ता क्रीक से होकर गुजरता है. गांधी जयंती पर महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा, “जब मैं मनोबल की बात कर रहा हूं, तो स्वाभाविक रूप से हम सबका ध्यान महात्मा गांधी जी की ओर भी जाता है. वह तो अपने आप में, मनोबल के ज्वलंत उदाहरण थे. उनके पास दुश्मन से लड़ने के लिए सिवाय मन की शक्ति के अतिरिक्त और कोई भी हथियार नहीं था, इसके बावजूद, उन्होंने उस समय के सबसे शक्तिशाली साम्राज्य को घुटनो पर ला दिया. फिर हमारे सैनिकों के पास तो शस्त्र भी हैं और मनोबल भी है, हमारे सामने तो कोई चुनौती टिक ही नहीं सकती.” रक्षा मंत्री ने कहा, “मैं शस्त्र पूजा के इस अवसर पर, माँ दुर्गा से यही प्रार्थना करता हूँ, कि वह हमारे शस्त्रों को सदैव धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित करें. हमारे सैनिकों को असीम शक्ति और साहस प्रदान करें, ताकि वो इसी तरह अधर्म और आसुरि शक्तियों के नाश के लिए काम करते रहें, और इस राष्ट्र को अजेय और अभेद्य बनाए रखें. थल सेना, वायु सेना और नौसेना, ये तीनों ही सेवाएं हमारी शक्ति के तीन स्तंभ हैं. जब ये तीनों सेवाएं मिलकर कार्य करती हैं, तभी हम हर चुनौती का प्रभावी ढंग से सामना कर सकते हैं. हमारी Government, लगातार अपनी सेनाओं की संयुक्तता पर जोर दे रही है. मैं आज इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अपने वीर जवानों और अधिकारियों को भी विशेष बधाई देना चाहता हूं.” रक्षा मंत्री ने कहा कि धर्म की स्थापना करने के लिए, धर्म की रक्षा करने के लिए केवल संकल्प ही पर्याप्त नहीं है. संकल्प के साथ-साथ शक्ति भी आवश्यक है. और वह शक्ति, शस्त्र के माध्यम से प्रकट होती है. इसलिए हमारे यहां शस्त्रों की पूजा को भी, उतना ही महत्व दिया गया है. शस्त्रों का सम्मान करने का एक अर्थ, अपने सैनिकों का सम्मान करना भी है, जो उन्हें धारण करते हैं. – जीसीबी
You may also like
Congress Leader Udit Raj's Harsh Remarks About PM Narendra Modi : कांग्रेस नेता उदित राज के पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बिगड़े बोल, बीजेपी ने किया पलटवार
प्रधानमंत्री के भाई पंकज मोदी ने भगवान बदरी विशाल के किए दर्शन
ट्रेन की चपेट मे आने से एक की मौत
रेडीमेड कपड़ों का ठेला: एक लाभकारी व्यवसायिक विचार
दस लाख साल पुरानी खोपड़ी ने बदल दी इंसानों के विकास की कहानी