इंफाल, 7 नवंबर . मणिपुर के पूर्व Chief Minister एन.बीरेन सिंह ने Friday को कहा कि भाजपा के सभी विधायक प्रदेश में एक लोकप्रिय Government बनाने की कोशिशों में एकजुट हैं.
सिंह, जिन्होंने राज्य में लंबे समय से चल रही जातीय हिंसा के कारण President शासन लागू होने से चार दिन पहले, 9 फरवरी को Chief Minister पद से इस्तीफा दे दिया था, ने कहा कि Government बनाने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है.
सिंह, जो राज्य में लंबे समय से चल रहे जातीय हिंसा के कारण President शासन लगने से चार दिन पहले 9 फरवरी को Chief Minister पद से इस्तीफा दे दिया था, ने कहा कि नई Government बनाने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है.
वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व Chief Minister ने विधायकों द्वारा नई Government गठन पर दी गई व्यक्तिगत राय पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
हिंसा से प्रभावित आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों (आईडीपी) की राहत शिविरों में दयनीय स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करने और रहन-सहन की स्थिति सुधारने की जरूरत पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि लोगों की तरफ से और हमारी तरफ से भी यह मांग है कि हम विस्थापित लोगों और दूसरों की समस्याओं को हल करना चाहते हैं. उनकी समस्याएं तभी हल हो सकती हैं जब एक लोकप्रिय Government बने. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में जारी मानवीय चुनौतियों से निपटने के लिए एक स्थिर और प्रतिनिधि Government को बहाल करना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि एक बार जब लोगों द्वारा चुनी हुई Government बन जाएगी, तो विस्थापित परिवारों की समस्याएं और राज्य के दूसरे मुद्दे Government की सबसे पहली प्राथमिकता होंगे.
पूर्व सीएम कहा कि वे और 25 अन्य भाजपा विधायक हाल ही में दिल्ली गए थे. वहां उन्होंने भाजपा के पूर्वोत्तर समन्वयक संबित पात्रा से मुलाकात की और मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की. हमने उन्हें बताया कि जनता की मांग है कि जल्दी एक लोकप्रिय Government बनाई जाए. हमने विस्थापित लोगों (आईडीपी) की समस्याएं भी बताईं.
उन्होंने आगे कहा कि वे और पांच अन्य विधायकों ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष से भी मिले. हमने उनसे अनुरोध किया कि जनता और हमारी मांग है कि जल्द से जल्द लोकप्रिय मंत्रिमंडल बनाया जाए. संतोष ने कहा कि मांग पर विचार हो रहा है और वे जल्द ही इंफाल आएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि Governor अजय कुमार भल्ला बहुत योग्य और अनुभवी व्यक्ति हैं, जो विस्थापित लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन विस्थापितों ने मुझे बताया कि अफसर उन तक अक्सर नहीं पहुंच रहे और उन्हें बहुत कठिनाइयां झेलनी पड़ रही हैं. हम विधायक भी उनकी मदद के लिए जो बन पड़ेगा, करेंगे.
–
पीएसके
You may also like

नकली मैन्युफैक्चरिंग के मामले में एक गिरफ्तार, तीस लाख का नकली घी समेत अन्य सामान बरामद

(लीड) दिल्ली एटीसी में गड़बड़ी के बाद देशभर में 400 से अधिक उड़ानें प्रभावित, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

कला केवल सौंदर्य नहीं, बल्कि समाज की आत्मा होती है : रीना त्रिपाठी

ट्रेक्टर-ट्राली चोर गिरोह गिरफ्तार, कई जगहों पर की थी चोरी

धमतरी के 222 ग्राम पंचायत हुए बाल विवाह मुक्त, 2026 तक पूर्ण जिले का लक्ष्य




