Mumbai , 29 सितंबर . भोजपुरी सिनेमा की मशहूर Actress पाखी हेगड़े हाल ही में एक शो में नजर आईं, जहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे. इस दौरान तेज प्रताप ने पाखी को अपनी पसंदीदा हीरोइन बताया.
पाखी ने इस खास पल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए साझा किया.
शो के मंच पर होस्ट ने जब तेज प्रताप से उनकी पसंदीदा Actress के बारे में पूछा, तो उन्होंने बिना हिचकिचाहट के कहा, “भोजपुरी में तो पाखी जी हमारी फेवरेट हैं.”
इस बयान ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि पाखी के लिए भी यह गर्व का क्षण था. पाखी ने इस प्रशंसा के लिए तेज प्रताप का आभार जताया और अपने social media पोस्ट में लिखा, “थैंक यू सो मच तेज प्रताप यादव जी, इतने आदर और सम्मान के लिए. आपकी सादगी और देसी अंदाज में आपके पिता, लालू प्रसाद यादव की झलक दिखती है.”
पाखी ने आगे बताया कि लालू जी भी पहले महुआ चैनल के कार्यक्रम ‘सुरसंग्राम’ में उनकी तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने तेज प्रताप को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे प्रोत्साहन से कलाकारों का मनोबल बढ़ता है. पाखी ने अपने फैंस से इस शो का मजेदार एपिसोड देखने की अपील की, जिसमें तेज प्रताप के साथ उनकी देसी अंदाज में कॉमेडी देखने को मिलेगी. यह एपिसोड ‘जेपी यादव ऑफिशियल’ यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.
पाखी ने अपने पोस्ट में दर्शकों से इस एपिसोड को देखकर कमेंट्स में अपनी राय साझा करने को भी कहा. इस शो में पाखी और तेज प्रताप की जुगलबंदी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. पाखी के इस पोस्ट को social media पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
पाखी हेगड़े ने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के टीवी शो ‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’ से की थी. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया और पहली फिल्म मनोज तिवारी के साथ की, जिसका नाम ‘भईया हमार दयावान’ था.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
प्रशासक ने किया तालाबों का निरीक्षण, सफाई और प्रकाश की व्यवस्था का दिया निर्देश
शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
दिल्ली: अष्टमी पर चित्तरंजन पार्क के दुर्गा पूजा समारोह में जाएंगे पीएम मोदी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
त्योहारों के मजे पर फिर सकता है पानी! दुर्गा पूजा और दशहरे पर IMD का बड़ा अलर्ट
Gururgam Crime: मैं सुसाइड कर रहा... पत्नी की हत्या करने बाद इंजीनियर ने दोस्त को किया कॉल, पुलिस पहुंची तो कुछ ऐसा था नजारा