Patna, 15 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अब अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में भेज रही हैं. इस बीच जन सुराज ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र से डॉ. संतोष सिंह को प्रत्याशी बनाया है. Wednesday को उन्हें पार्टी ने सिंबल सौंप दिया. वह जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. इसके अलावा डॉ.संतोष सिंह ने भागलपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है.
भाजपा ने तारापुर से उप Chief Minister सम्राट चौधरी को चुनावी समर में उतारा है. ऐसे में तारापुर का मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है.
इससे पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी को चुनाव लड़ने को लेकर चुनौती दी थी. इसके बाद भाजपा ने सम्राट चौधरी को तारापुर से उम्मीदवार बनाया है. हालांकि प्रशांत किशोर ने अब बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने Wednesday को कहा कि इस विधानसभा चुनाव में वे किसी भी क्षेत्र से प्रत्याशी नहीं होंगे. फिलहाल वे पार्टी में इसी भूमिका में रहेंगे जो वे निभा रहे हैं.
इस बीच, जन सुराज ने डॉ. संतोष सिंह को तारापुर से प्रत्याशी बनाया है. डॉ. संतोष जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. उन्होंने भागलपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. साथ ही Patna मेडिकल कॉलेज अस्पताल, Patna से एमडी करने के दौरान गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पिछले दिनों तेजस्वी यादव के चुनावी क्षेत्र राघोपुर पहुंचे थे और कहा कि अब तो असली चुनाव शुरू हुआ है. इस बार जनता भ्रष्ट लोगों को जवाब देगी. सम्राट चौधरी और मंगल पांडेय को यह घोषित करना चाहिए कि वे किस जनता की अदालत में जाएंगे, ताकि जन सुराज का कोई सिपाही इनसे वहां जाकर हिसाब कर सके.
उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी कहते थे कि अब न्यायालय में नहीं बल्कि जनता की अदालत में जाएंगे. तो यह भी बता दें कि किस विधानसभा की जनता के पास जाएंगे. ऐसा नहीं करते हैं तो मान लिया जाएगा कि उन्होंने गलती की.
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
पाकिस्तान और अफ़ग़ान तालिबान 48 घंटे के युद्धविराम पर हुए सहमत
मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ बड़ा अभियान, 10 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया प्रयोगशाला
सुप्रीम कोर्ट में फांसी की जगह 'जहरीला इंजेक्शन' पर सुनवाई, केंद्र की अनिच्छा पर जताई नाराजगी
'नंगी फोटो वायरल कर दूंगा, जिंदा जला दूंगा!' मुंबई वाली लड़की का अमेरिका में सिहरन भरा यौन शोषण
बिहार विधानसभा चुनाव: राघोपुर सीट पर फिर तेजस्वी की अग्निपरीक्षा, लालू परिवार की विरासत दांव पर