Patna, 4 नवंबर . असम के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा ने Tuesday को राजद और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के परिवार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने उन पर सीवान में आतंक फैलाने का आरोप लगाया. साथ ही, वोटरों से उन्हें खारिज करने की अपील की.
रघुनाथपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, सीएम सरमा ने दावा किया कि शाहबुद्दीन परिवार ने इस इलाके में मर्डर के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और उन्होंने लोगों से इस दाग को मिटाने के लिए एनडीए और नीतीश कुमार के साथ एकजुट होने की अपील की.
राजद उम्मीदवार पर इशारों-इशारों में हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी ओसामाओं को बिहार और देश से खत्म कर दिया जाएगा.
Chief Minister ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद, हमारे देश में सभी ओसामा बिन लादेन को एक-एक करके खत्म कर दिया जाएगा. हमारा देश भगवान राम, भगवान कृष्ण, माता सीता और लक्ष्मण का है. यह देश कभी भी ओसामा बिन लादेन का देश नहीं हो सकता.
सीएम सरमा ने राम मंदिर आंदोलन को याद करते हुए कहा कि लालू और मुलायम ने रुकावटें पैदा की थीं, लेकिन अब देश में ऐसे नेता हैं, जो ऐसा बदलाव ला सकते हैं.
बता दें कि रघुनाथपुर सीट एक हाई-प्रोफाइल सीट है. यहां तीन-तरफा मुकाबला है: राजद ने मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को मैदान में उतारा है, जबकि जनता दल (यूनाइटेड) ने विकास कुमार सिंह को नॉमिनेट किया है, तो वहीं जन सुराज ने राहुल कीर्ति को टिकट दिया है.
समस्तीपुर में मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र में यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने भी एक चुनावी रैली के दौरान बड़ा Political दांव खेला. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में एनडीए सत्ता में वापस आती है, तो मोहिउद्दीन नगर का नाम बदलकर मोहन नगर कर दिया जाएगा.
सीएम योगी ने माफिया के खिलाफ कार्रवाई के अपने यूपी मॉडल को भी दोहराया. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद उनकी जब्त की गई प्रॉपर्टी गरीबों में बांटी जाएगी.
राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार में जंगल राज चलाते थे, वे अब गुड गवर्नेंस की बात कर रहे हैं, जो उनके हिसाब से उनके राज में मुमकिन नहीं है.
–
पीएसके
You may also like

'नाम बड़े, दर्शन छोटे': राष्ट्रीय दल के मानदंडों से दूर, बिहार की क्षेत्रीय पार्टियों के अध्यक्षों पर टिकी सियासी पहचान

Linking PAN with Aadhaar card: 31 दिसंबर तक नहीं किया यह काम तो बेकार हो जाएगा पैन कार्ड, एक्टिव रखने के लिए तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

Bihar Assembly Elections: पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने कर दिया है ये बड़ा वादा

राहुल गांधी के आरोपों के बीच हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साझा किए महत्वपूर्ण तथ्य

दुनिया के सबसे 'सेक्सी पुरुष' जोनाथन बेली को डेट पर पसंद है पार्टनर संग ये सब करना, नहीं बताया बॉयफ्रेंड का नाम




