कोलकाता, 8 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के Governor आनंद बोस ने BJP MP और विधायक पर हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि बंगाल में स्थिति अच्छी नहीं है.
पश्चिम बंगाल के Governor सीवी आनंद बोस ने Wednesday को कहा कि भाजपा के Lok Sabha सदस्य खगेन मुर्मू और पार्टी के मुख्य सचेतक पर Monday को हुआ हमला दर्शाता है कि राज्य प्रशासन और लोगों के बीच दूरी है.
Governor बोस ने से बात करते हुए कहा, “बंगाल में हालात ठीक नहीं हैं. Government और जनता के बीच दूरी है.”
उन्होंने कहा कि मुर्मू और घोष पर हमला सिर्फ भाजपा पर हमला नहीं था. Governor ने कहा, “एक आदिवासी सांसद पर हमला हुआ, जो दर्शाता है कि पश्चिम बंगाल में निर्वाचित प्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं. इसका मतलब है कि बंगाल में लोकतंत्र सुरक्षित नहीं है.”
राज्यपाल ने बताया कि उन्होंने President द्रौपदी मुर्मू को पश्चिम बंगाल की स्थिति से अवगत करा दिया है. जब भी कानून-व्यवस्था का उल्लंघन होता है और दोषियों को पकड़ा नहीं जाता, तो यह Police की विफलता को दर्शाता है. Police राज्य Government के अधीन काम करती है, जो India के संविधान के अनुसार, कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्राथमिक जिम्मेदारी रखती है. इन मामलों को संवैधानिक और कानूनी तरीकों से उपयुक्त अधिकारियों द्वारा संबोधित किया जाना चाहिए.
उनके अनुसार, ऐसी कार्रवाइयों के लिए स्थापित कानूनी प्रावधान, न्यायिक तंत्र और सर्वोच्च न्यायालय के फैसले मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हम एक परिपक्व लोकतंत्र हैं और उचित तरीके से उचित निर्णय लिए जाएंगे.
बोस ने कहा, “विधायकों और निर्वाचित प्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो भी आवश्यक होगा, किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं समन्वित कार्रवाई करने के लिए सूचित किया जाएगा.”
Governor ने अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना India के चुनाव आयोग का कर्तव्य है. मेरा मानना है कि चुनाव आयोग बहुत सक्षम है और अगले साल पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेगा.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
Women's World Cup 2025 : भारत को मिली पहली हार, क्या अब सेमीफाइनल की राह मुश्किल?
बोर्डरूम झगड़े के बीच आज टाटा ट्रस्ट्स की अहम बैठक, शापूरजी पलोनजी ग्रुप के एग्जिट पर भी आ सकता है बड़ा फैसला
खाना पकाने के शौक को करियर में बदलें: भारतीय खेल प्राधिकरण में सहायक शेफ की भर्ती
Rajasthan: रंधावा का नरेश मीणा पर तीखा तंज,कहा-ट्विटर पर एमएलए पैदा नहीं होते,उनका ट्वीट नहीं देख कर दी गलती
Starmer Meets Modi: क्या ब्रिटेन के समर्थन से भारत को मिलेगी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट?