छपरा, 8 अगस्त . बिहार के सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में Friday को पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल हो गए. इस दौरान पुलिस ने आपराधिक गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने Friday को बताया कि यह पूरी घटना एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार गांव के पास की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी तिलकार में परसा पूर्वी के पूर्व मुखिया अशोक राय के मुर्गी फार्म पर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से इकट्ठा हुए हैं. इस सूचना के आधार पर एकमा थाना पुलिस टीम उक्त स्थान पर छापेमारी करने पहुंच गई.
पुलिस टीम को देखकर अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की गई, जिसमें दो अपराधियों के पैर में गोली लग गई. घायल अपराधियों की पहचान मुन्ना मियां एवं रंजीत सिंह के रूप में की गई है. सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि दोनों घायल सहित कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. घायल अपराधियों को प्राथमिक उपचार करवाया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अपराधी मुन्ना मियां के विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और ये सारण जिले के एक लाख रुपये के इनामी अपराधी भी हैं. गिरफ्तार अपराधियों में मुन्ना मियां और रंजीत सिंह के अलावा सत्येन्द्र पटेल, सचिन कुमार यादव तथा प्रिंस यादव शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा और कई गोलियां बरामद की गई हैं.
उन्होंने बताया कि अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
–
एमएनपी/डीएससी
The post बिहार: सारण में पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल, पांच गिरफ्तार appeared first on indias news.
You may also like
Aaj ka Kanya Rashifal 9 August 2025 : कन्या राशि वालों के लिए सफलता और नए अवसरों का दिन, जानें ज्योतिषीय संकेत
पाकिस्तान: बलूचिस्तान में इंटरनेट और मोबाइल सेवा बंद पर मानवाधिकार आयोग ने जताई कड़ी आपत्ति
पीएम मोदी और एनडीए दलितों के हितैषी: जीतन राम मांझी
महिला ने अपने पति और उसकी प्रेमिका पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप
वाराणसी नगर निगम ने लोकल फार वोकल के संदेश के साथ अपशिष्ट सामग्री से तैयार की आकर्षक तिरंगा राखियां