Next Story
Newszop

बिहार: गोपालगंज में अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा, चार गिरफ्तार

Send Push

गोपालगंज, 11 मई . बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने कई हथियार और हथियार बनाने में प्रयुक्त औजारों को भी जब्त किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इसुआपुर गांव में पुनकिश बैठा के घर पर छापेमारी कर अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.

पुलिस ने तत्काल पुनकिश बैठा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मौके से चार कट्टा, दो अर्धनिर्मित कट्टा, 17 पीस बैरल सहित बड़ी मात्रा में छोटे-बड़े औजार और पार्ट्स बरामद किए गए हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक वह किन-किन लोगों को हथियार बनाकर सप्लाई कर चुका है.

दरअसल, कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा गांव में आयोजित तिलक समारोह में गांव के रिशु कुमार तथा विक्की कुमार द्वारा जश्न के दौरान हथियार लहराया गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली. पुलिस ने तत्काल मनियारा गांव में छापेमारी कर हथियार लहराने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान दो कट्टे उसके घर के पीछे से बरामद किए गए. दोनों युवकों ने सासामुसा के बजरंगी सिंह उर्फ छोटू सिंह से हथियार खरीदने की बात बताई.

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. छोटू सिंह ने पूछताछ में स्वीकार किया कि ये हथियार इसुआपुर गांव के पुनकिश बैठा के घर पर बनाए जाते हैं, जिसे वह बेचता है. इसके बाद पुलिस ने इसुआपुर में छापेमारी कर अवैध गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया.

एमएनपी/डीएससी/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now