दिल्ली, 25 मई . राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव को रविवार को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया और परिवार से भी अलग करने की घोषणा की. जदयू नेता के.सी. त्यागी ने इस पारिवारिक कलह और राजनीतिक विरासत की वजह से लिया गया फैसला बताया.
के.सी. त्यागी ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “उनका आचरण अनैतिक था, राजनीति में निजी और सार्वजनिक जिंदगी अलग-अलग नहीं होती बल्कि एक होती है. उन्होंने एक महिला के साथ संबंध में रहते हुए एक प्रतिष्ठित परिवार की लड़की के साथ शादी की और फिर उसे तलाक दिया. इसलिए सामाजिक प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए और अनैतिक आचरण की वजह से उन्हें निकाला गया है. राजनीतिक विरासत को लेकर परिवार में गहरा मतभेद चल रहा है. तेजस्वी अलग हैं. परिवार के अन्य सदस्य भी अलग-अलग हैं. इस वजह से भी तेज प्रताप को निकाला गया है.”
तेज प्रताप को राजद से निकाले जाने के बाद सांसद और बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक वीडियो जारी करते हुए लालू परिवार पर हमला बोला है. संजय जायसवाल ने कहा, “लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने एक साथ तीन जिंदगियों को बर्बाद करने का काम किया है. वे अच्छे से जानते थे कि तेज प्रताप यादव अनुष्का यादव के साथ पिछले कई वर्षों से रह रहे हैं और उसी से शादी करना चाहते हैं. इसके बावजूद यादव समाज में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए दरोगा प्रसाद राय की पोती के साथ जबरदस्ती अपने बेटे की शादी कर दी.”
उन्होंने कहा, “लालू और राबड़ी ने जिस तरह उस लड़की को घर से निकाला, वह इस परिवार के निम्न स्तर को दिखाता है. तेज प्रताप को उन लोगों ने निकालने का नाटक किया है. अभी एश्वर्या राय के साथ उनका तलाक का केस चल रहा है. इस मामले में अब लालू यादव और राबड़ी देवी दोनों को जेल जाना पड़ेगा.”
तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती एश्वर्या राय के साथ हुई थी. फिलहाल इन दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है. शनिवार को तेज प्रताप यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अनुष्का यादव के साथ लंबे समय से रिलेशन में होने की जानकारी दी थी. हालांकि उन्होंने अपना पोस्ट कुछ समय के बाद डिलीट कर दिया और अपना अकाउंट हैक होने की बात कही.
राजद अध्यक्ष लालू यादव ने तेज प्रताप यादव के इस आचरण को अनैतिक माना है और सोशल मीडिया पर उन्हें पार्टी और परिवार से अलग करने की जानकारी दी है.
–
पीएके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
सलमान खान की दोस्ती और सनील शेट्टी की प्रशंसा
Aaj Ka Panchang, 26 May 2025 : आज वट सावित्री व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कनाडा की 2 'गलतियां', जिससे भारतीय छात्र परेशान, जानें क्यों अब यहां नहीं ले रहे एडमिशन
Vat Savitri Vrat katha in Hindi : वट सावित्री व्रत कथा, इसका पाठ करने से मिलता है व्रत का पूरा फल
हन्ना गुटिएरेज़-रीड को मिली पैरोल, पीड़ित परिवार से दूर रहने का आदेश