शेखपुरा, 4 अक्टूबर . बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में Chief Minister निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार कर स्नातक पास युवाओं को भी इसका लाभ देने की घोषणा की.
इस योजना का उद्घाटन करते समय शेखपुरा जिले के डीआरसीसी परिसर में बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे और Prime Minister का संबोधन लाइव सुना. कार्यक्रम के मौके पर डीडीसी संजय कुमार सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे.
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) के प्रबंधक रंजीत भगत ने बताया कि इस योजना का उद्घाटन Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. योजना के तहत 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे बेरोजगार युवक-युवतियों को, जो बिहार के मूल निवासी हों और जिन्होंने 12वीं की परीक्षा बिहार से पास की हो, प्रतिमाह एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह भत्ता अधिकतम दो वर्षों तक मिलेगा और इसे वापस नहीं करना होगा. हालांकि, एमए के छात्र और नौकरीपेशा युवा इस योजना के दायरे में नहीं आएंगे.
योजना को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया. बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सुमन कुमारी ने कहा कि Chief Minister निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना स्नातक पास युवाओं के लिए बहुत राहत की बात है. एक हजार रुपये प्रतिमाह मिलने से आर्थिक तंगी झेल रहे मेधावी छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई जारी रख पाएंगे.
12वीं पास अंजली ने कहा कि Government ने छात्रों के भविष्य के बारे में सोचकर यह कदम उठाया है. कई बार मेधावी छात्र आवेदन शुल्क तक के अभाव में पीछे रह जाते हैं, लेकिन इस योजना से अब गरीब छात्र भी आत्मनिर्भर बन पाएंगे और आगे की पढ़ाई या रोजगार के लिए प्रयास कर सकेंगे.
कार्यक्रम में मौजूद एक अन्य छात्रा ने कहा, “मैं स्नातक के प्रथम वर्ष की छात्रा हूं. Government की ओर से दी जाने वाली राशि से छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे. Prime Minister मोदी छात्रों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. इसके लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं.”
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश
वर्दी हुई दागदार: दरोगा पर महिला के साथ बलात्कार का आरोप