Patna, 11 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे पर अंतिम फैसले से पहले दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. एनडीए के घटक दलों के नेता भी दिल्ली में जुटेंगे.
इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर कोर ग्रुप की मीटिंग बुलाई गई है, जबकि चिराग पासवान की अध्यक्षता में दिल्ली में लोजपा रामविलास के संसदीय बोर्ड की बैठक रखी गई है. इसी बीच, पूर्व Chief Minister और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बयान दिया है कि जितनी सीटें मिलेंगी, उतने पर ही लड़ेंगे.
एनडीए में सीट बंटवारे पर जीतन राम मांझी ने कहा कि दिल्ली में बैठक है, हम वहीं जा रहे हैं. आखिरी फैसला वहीं होना है. एनडीए के घटक दलों के नेता दिल्ली गए हैं. इसलिए हम भी जा रहे हैं. जेपी नड्डा, जिन्होंने कहा कि ‘सब कुछ फाइनल हो गया’, पर जीतन राम मांझी ने कहा, “वह राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. अगर वह बोल रहे हैं तो उनकी बात को मानना पड़ेगा.”
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के लिए सीटों की मांग पर जीतन राम मांझी ने कहा, “हम अनुशासित लोग हैं. जो सीटें मिलेंगी उन्हीं पर रहेंगे.’
इस बीच, भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने Patna में लगातार तीन दिनों तक चुनाव समिति की बैठकें कीं. समिति ने हमारी मौजूदा सीटों और 2020 में हारे हुए निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्राथमिकता वाले पैनल तैयार किए. बिहार चुनाव समिति ने पैनल को अंतिम रूप दिया, जिस पर दिल्ली में दिन भर चर्चा जारी रहेगी. उसके बाद Sunday को केंद्रीय चुनाव समिति में सूची को रखा जाएगा.”
उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है. केंद्रीय नेतृत्व एक साथ बैठेगा और अंतिम सीट बंटवारे की घोषणा करेगा.
बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी का कहना है कि सभी पार्टियों से वार्ता लगभग समाप्ति की ओर है. सभी घटक दलों के नेता बातचीत कर रहे हैं. पार्टी के अंदर मंथन चल रहा है और जल्द ही सब बातें आपके सामने आ जाएंगी.
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “बिहार में एकतरफा चुनाव है. लोगों का मन-मिजाज बना हुआ है. वह एनडीए गठबंधन और नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट देने वाले हैं.”
–
डीसीएच/
You may also like
Smriti Mandhana ने बनाया अनोखा World Record, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं
VIDEO: रनआउट के बाद ड्रेसिंग रूम में आमने-सामने हुए शुभमन और जायसवाल, वायरल हो रहा है वीडियो
रणदीप सुरजेवाला का सीएम सैनी पर तंज, कहा- दोषियों को बचाने के लिए ढूंढा 'नायब कानून'
'मेरे दिल को बहुत ठेस पहुंची', खड़गे ने लिखा आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी को लेटर
जॉन कैंपबेल का अर्धशतक, भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में फिफ्टी जड़ने वाले पहले कैरेबियन