जमशेदपुर, 30 अक्टूबर . Jharkhand की घाटशिला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पूर्वी सिंहभूम जिले में झटका लगा है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा छोड़कर Jharkhand मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दामन थाम लिया. इन नेताओं ने Thursday को Chief Minister हेमंत सोरेन की मौजूदगी में झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.
झामुमो में शामिल होने वालों में जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्वी सिंहभूम भाजपा जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ चक्रवर्ती, घाटशिला मंडल अध्यक्ष कौशिक सिन्हा, मुसाबनी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष तुषार पात्रो, भाजपा के मीडिया प्रभारी सुरेश महली और जमशेदपुर के जंबू अखाड़ा अध्यक्ष बंटी सिंह प्रमुख हैं. इनके साथ कई स्थानीय कार्यकर्ता भी झामुमो में शामिल हुए.
Chief Minister हेमंत सोरेन ने सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि इनके अनुभव और सक्रियता से झामुमो संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि झामुमो की Government जनता के भरोसे और विकास की नीतियों पर कायम है और नए साथियों के जुड़ने से यह प्रतिबद्धता और सशक्त होगी.
कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी और जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू भी उपस्थित रहे. भाजपा में शामिल हुए नेताओं ने Chief Minister हेमंत सोरेन के नेतृत्व में निष्ठा व्यक्त की.
उधर, भाजपा ने इनमें से चार नेताओं को पार्टी से निष्कासित करने का ऐलान किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि घाटशिला उपचुनाव प्रचार के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर पूर्वी सिंहभूम के पांच नेताओं सौरभ चक्रवर्ती, पंकज सिन्हा, तुषारकांत, सुरेश महली और कौशिक कुमार को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है.
–
एसएनसी/एसके
You may also like

Bihar: इन चार विधानसभा सीटों ने किया तेजस्वी की नींद हराम! कांग्रेस- सीपीआई की फ्रेंडली फाइट में फंसे लालू के लाल

ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मैच हराते ही रो पड़ी जेमिमा और हरमनप्रीत कौर, अपनी 'दीदी' के लिए ऐसे जीता मैच

पंजाब: बीएसएफ ने पंजाब सीमा पर तस्करी के कई प्रयास विफल किए

Abu Dhabi T10 2025: डेब्यू सीजन के लिए रॉयल चैंप्स ने सितारों से सजी टीम की घोषणा की

'बाहुबली : द एपिक' के रिलीज होने पर मनोज मुंतशिर हुए भावुक




