देहरादून, 2 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से स्वदेशी अपनाने और अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करने का आग्रह किया था. इसी कड़ी में उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Thursday को देहरादून के चकराता रोड स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन से सामान खरीदा.
इस अवसर पर Chief Minister ने कहा कि खादी केवल एक वस्त्र या उत्पाद नहीं है, बल्कि यह आत्मनिर्भर India की पहचान और महात्मा गांधी के स्वदेशी विचारों का प्रतीक है. Prime Minister मोदी के आह्वान पर चलाया गया ‘स्वदेशी अभियान’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ आज देशभर में एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है.
उन्होंने कहा कि खादी और स्वदेशी वस्तुओं की खरीद से न केवल स्थानीय कारीगरों, बुनकरों और लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी सशक्त होगी. Chief Minister ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे त्योहारों के अवसर पर विशेष रूप से स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और अधिक से अधिक खादी एवं स्थानीय वस्तुओं की खरीदारी करें.
Chief Minister ने कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर India का सपना साकार हो रहा है. ‘वोकल फॉर लोकल’ केवल एक नारा नहीं है, बल्कि यह आर्थिक और सांस्कृतिक आत्मनिर्भरता की दिशा में निर्णायक कदम है.
उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड खादी और अन्य स्वदेशी उत्पादों का बड़ा केंद्र बनेगा और यह प्रदेश की पहचान को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करेगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और व्यापारी उपस्थित रहे.
इसके अलावा, सीएम धामी ने दशहरा महोत्सव में भी शिरकत की. इस संबंध में उन्होंने आधिकारिक social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “परेड ग्राउण्ड, देहरादून में आयोजित भव्य दशहरा महोत्सव में सम्मिलित हुआ. इस अवसर पर विशाल संख्या में उपस्थित देवतुल्य जनता को संबोधित कर विजयादशमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी.”
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है. यह पर्व हमें मर्यादा, साहस और परोपकार की प्रेरणा देता है. आइए, हम सभी इस अवसर पर यह संकल्प लें कि सदैव धर्म के मार्ग पर चलते हुए समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देंगे.”
–
एएसएच/पीएसके
You may also like
मुंबई यूथ कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त हुईं जीनत शबरीन
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भूटान के पीएम सेरिन तोबके से की मुलाकात, जलविद्युत और व्यापार पर हुई चर्चा
4 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Google Chrome और Firefox यूजर्स के लिए सुरक्षा चेतावनी: तुरंत अपडेट करें
पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले TRF पर बड़ा एक्शन, श्रीनगर में उसके आका सज्जाद गुल की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क