कुल्लू, 19 अगस्त . Himachal Pradesh के कुल्लू में बादल फटा है. इस घटना में आसपास के क्षेत्र में नुकसान हुआ है. तीन दुकानें और एक बाइक मलबे की चपेट में आई है. सरवरी में एक पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही है कि इस प्राकृतिक आपदा में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार, Tuesday तड़के करीब 3 बजे कुल्लू के लगघाटी इलाके में बादल फटने की घटना हुई. इससे नाले में अचानक आए उफान के चलते कणौण गांव में तीन दुकानों और एक बाइक को नुकसान पहुंचा. इसके अलावा, बादल फटने से कुल्लू शहर के पास बहने वाली सरवरी खड्ड में जलस्तर काफी बढ़ गया, जिससे सरवरी में एक पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, फोरलेन से कुल्लू बस स्टैंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का बड़ा हिस्सा भी तेज बहाव में बह गया.
हालांकि, पुलिस ने सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से की बैरिकेडिंग कर दी गई है और लोगों को आगे जाने से रोका जा रहा है. कुछ लोग खतरा मोल लेकर अपनी गाड़ियां इन सड़कों पर चला रहे हैं, जिससे प्रशासन की चिंता और बढ़ी है.
बादल फटने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए थे. स्थिति बिगड़ने के बाद ये लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए. एक स्थानीय महिला ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “यह डर का माहौल काफी दिनों से बना हुआ है. लगातार बारिश होने से पूरे प्रदेश में नुकसान हो रहा है. इसी तरह रात में कुल्लू में बादल फटा, जिससे लोग घबरा गए थे. बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है.”
फिलहाल, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने Tuesday को जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही, प्रशासन ने सरवरी क्षेत्र में नदी-नालों के किनारे झुग्गियों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है.
नदी-नालों का जलस्तर ऊंचा बना हुआ है और लोगों में डर का माहौल है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अफवाहों से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
–
डीसीएच/
You may also like
एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप : मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य पदक
मोक्ष नगरी का अद्भुत कुंड, जहां भटकती आत्माओं को मिलती है मुक्ति, चुकाया जाता है ऋण
एशिया कप से जायसवाल, राहुल और अय्यर नजरअंदाज! जानिए कैसा रहा हालिया प्रदर्शन
पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने भाजपा का दामन थामा, पूर्व मंत्री नागमणि भी हुए भाजपाई
बलौदाबाजार : आबकारी विभाग की कार्रवाई, 69 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपित गिरफ्तार