New Delhi, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान Thursday को संपन्न हो गया. इसी बीच कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने दावा किया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की साफ-साफ लहर दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए Government को वापसी का मौका न देने का मन बना लिया है और इस बार माहौल पूरी तरह बदलाव के पक्ष में है.
तनुज पुनिया ने से कहा, “बिहार के लोग इस बार महागठबंधन को उम्मीद की नजर से देख रहे हैं. वे चाहते हैं कि नई दिशा मिले, नई राजनीति दिखे और एक ऐसा शासन आए जो सच में जनता की जरूरतों और समस्याओं को समझे. जनता बदलाव चाहती है और बदलाव की लहर स्पष्ट है.”
राहुल गांधी द्वारा जारी उस वीडियो को लेकर भी तनुज पुनिया ने प्रतिक्रिया दी जिसमें कांग्रेस नेता ने देश के युवाओं, विशेषकर जेन-जी, से बड़ी संख्या में बाहर निकलकर मतदान करने की अपील की थी. राहुल गांधी पर लगाए जा रहे नेपाल वाले बयान के आरोपों को तनुज पुनिया ने पूरी तरह से खारिज कर दिया.
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने बिल्कुल तथ्य के साथ युवाओं से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने केवल यही कहा कि देश में सबसे बड़ी आबादी युवा वर्ग की है और देश के भविष्य का फैसला भी वही करेंगे. इसमें नेपाल या किसी भी तरह का कोई विदेशी संदर्भ नहीं है. ये तो बस युवाओं को लोकतंत्र बचाने, नई राह चुनने और सच का साथ देने की अपील थी.”
बिहार के पहले चरण में भारी मतदान और युवाओं की बढ़ती भागीदारी को लेकर तनुज पुनिया ने कहा कि यह साफ संकेत है कि जनता इस बार परिवर्तन के मूड में है.
पुनिया ने भाजपा पर आरोप लगाया कि 2014 के बाद से भाजपा गैरकानूनी तरीके से Government बनाने का काम कर रही है. बिहार के मतदाता इस बार विकास, शिक्षा, रोजगार और बेहतर शासन की उम्मीद के साथ वोट कर रहे हैं.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like

इस रहस्यमयीˈ जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की﹒

बार-बार पेशाबˈ आना और भूख न लगना कहीं किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा?﹒

किडनी कीˈ पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय﹒

5 सालों तक मेरे साथˈ मैं उनकी पत्नी की तरह थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.﹒

होटल केˈ कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई﹒




