Mumbai , 13 अक्टूबर . Bollywood Actor अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर इन दिनों अपनी सगाई की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. Monday को अंशुला ने social media के माध्यम से जीवन के बदलाव और आत्म-प्रेम की यात्रा को बेहद खूबसूरती से व्यक्त किया.
अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पहले जब मैं इन तस्वीरों को देखती थी तो मेरा ध्यान सिर्फ अपनी कमियों पर जाता था.”
अंशुला ने बताया कि वह अपने पैरों की त्वचा पर गड्ढों, बाहों की ढीली चमड़ी और आंखों के आसपास की झुर्रियों को देखकर बहुत परेशान हो जाती थी. ये वो सब थे, जो उन्हें लंबे समय तक परेशान करते रहते थे, लेकिन अब वही तस्वीरें देखकर उन्हें कुछ और नजर आता है—वो पल जब वह दिल से खुश थीं, हंस रही थीं और जिंदगी को जी रही थीं.
उन्होंने आगे लिखा, “समय सब कुछ बदल देता है. वक्त के साथ हमें एहसास होता है कि जिन कमियों को हम लेकर परेशान रहते हैं, वे दूसरों के लिए कोई मायने नहीं रखतीं. हमारा शरीर सिर्फ दिखने के लिए नहीं है, बल्कि यह हर दिन हमारे लिए अनगिनत काम करता है.”
उन्होंने कहा कि हर तस्वीर में परफेक्ट दिखना जरूरी नहीं है. तस्वीरें हमें उन पलों की याद दिलाती हैं जब हम खुश थे और यह बताती हैं कि हमने कितना लंबा सफर तय किया है.
बता दें अंशुला ने Mumbai के इकोल मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल से स्कूलिंग की. इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के बार्नार्ड कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसी के साथ ही अंशुला गूगल की कर्मचारी और ऋतिक रोशन की कंपनी एचआरएक्स में बतौर ऑपरेशन मैनेजर भी काम कर चुकी हैं. इससे पहले वह ‘द ट्रेटर्स’ रियलिटी शो में नजर आई थीं.
अभी हाल ही में अंशुला की सगाई रोहन ठक्कर के साथ हुई है.
–
एनएस/वीसी
You may also like
इजरायल और हमास के बीच बंधकों की अदला-बदली के फैसले का हम स्वागत करते हैंः पीएम मोदी
कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग कैल्शियम का` सबसे बड़ा स्त्रोत और नपुंसकता की सबसे अच्छी है ये दवा
ICC Womens World Cup 2025: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया
पाकिस्तान के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का निधन, टीम की पहली सीरीज में लिया था हिस्सा
दुर्गापुर केस : नारी न्याय वाहिनी ने किया विरोध प्रदर्शन, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग