New Delhi, 2 अक्टूबर . कोलंबिया में भारतीय लोकतंत्र को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण पर भाजपा ने पलटवार किया है. विदेशी धरती पर India को गलत तरीके से पेश करने के लिए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है.
कोलंबिया के मेडेलिन स्थित ईआईए विश्वविद्यालय में बोलते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि India विनिर्माण नहीं करता.
इस पर अमित मालवीय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके इस दावे का खंडन किया और ठोस आंकड़े शेयर करने को कहा.
मालवीय ने कहा कि हर बार जब राहुल गांधी विदेश जाते हैं, तो उन्हें India को नीचा दिखाने, अपमानित करने और गलत तरीके से पेश करने का मंच मिल जाता है. उनकी पटकथा 2013-14 में अटकी हुई है.
राहुल गांधी के भाषणों को बीते दशक की बातें बताते हुए भाजपा आईटी सेल प्रमुख ने कहा कि फोन, दवा, ऑटो, एफडीआई, कौशल और GST 2.0 मिलकर एक गतिशील विनिर्माण अर्थव्यवस्था को दर्शाते हैं.
उन्होंने कहा कि अगर आपको विदेश में India को गलत तरीके से पेश करना ही है, तो करते रहिए.
उन्होंने 2014-15 और 2024-25 के बीच इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल निर्माण से लेकर फार्मा और ऑटोमोबाइल तक के क्षेत्र में हुए बदलावों की जानकारी भी साझा की.
भाजपा आईटी सेल प्रमुख ने कहा कि देश में इलेक्ट्रॉनिक सामानों का उत्पादन 1.9 लाख करोड़ रुपए (2014-15) से छह गुना बढ़कर 11.3 लाख करोड़ रुपए (2024-25) हो गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात आठ गुना बढ़कर 38,000 करोड़ रुपए से 3.27 लाख करोड़ रुपए हो गया. मोबाइल फोन उत्पादन 18,000 करोड़ रुपए से 5.45 लाख करोड़ रुपए हो गया.
–
मोहित/एबीएम
You may also like
राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी जीजी पारीख के निधन पर जताया शोक
सिंदूर खेला के साथ दुर्गा महोत्सव संपन्न, सुख-समृद्धि की कामना
महाराष्ट्र सरकार किसानों के साथ: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
बालको नगर में धूमधाम से मनाया गया रामलीला व दशहरा महोत्सव, इंद्रधनुषी आतिशबाजी ने मोहा मन
क्या आप भी हो जाते हैं` गुस्से` में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद