डोडा, 29 अक्टूबर . स्पेशल क्राइम विंग कश्मीर (क्राइम ब्रांच कश्मीर) ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में चल रही जांच के सिलसिले में Wednesday को छापेमार कार्रवाई की. क्राइम ब्रांच ने जम्मू-कश्मीर के डोडा के तेंदला गंदोह गांव में यह तलाशी अभियान चलाया.
जानकारी सामने आई है कि क्राइम ब्रांच कश्मीर (सीबीके) ने फरहत मलिक नाम के एक व्यक्ति के आवास पर छापा मारा. फरहत के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 के तहत पहले से First Information Report दर्ज है.
एक बयान में कहा गया, “क्राइम ब्रांच की एक टीम कथित धोखाधड़ी के इस मामले में डोडा जिले के तेंदला गंडोह गांव में तलाशी ले रही है.”
यह मामला विदेश और देश में रोजगार के अवसर प्रदान करने के बहाने व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी और आर्थिक शोषण के आरोपों से संबंधित है. विश्वसनीय जानकारी और जांच-संबंधी सुरागों के आधार पर अपराध शाखा कश्मीर की विशेष अपराध शाखा ने मामले से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री और साक्ष्य बरामद करने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है.
अपराध शाखा कश्मीर की विशेष अपराध शाखा, जनविश्वास और वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े मामलों में पारदर्शिता, जवाबदेही और न्याय सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है. बयान में कहा गया है कि आगे की जांच जारी है और जांच के साथ-साथ अतिरिक्त विवरण शेयर किए जाएंगे.
–
डीसीएच/
You may also like
 - हरियाणा केयमुनानगर में नहर पर बना 70 साल पुराना पुल गिरा, प्रशासन ने एक दिन पहले ही रोक दी थी आवाजाही
 - ॐ का उच्चारण: स्वास्थ्य और आध्यात्मिक लाभ
 - नए साल में बनारस पर तोहफों की होगी बरसात, सिग्नेचर ब्रिज, रोप वे और दौड़ेगी वॉटर मेट्रो
 - आपकाˈ लाल मिर्च पाउडर कितना शुद्ध है? कहीं उसमें ईंट का चुरा तो नहीं मिला? ऐसे पता लगाएं﹒
 - OYOˈ Rooms: 30 रुपए जेब में पड़े थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी﹒





