रायपुर, 28 सितंबर . छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले स्थित तियारपानी जंगलों में माओवादियों और Police बलों के बीच चल रही मुठभेड़ में शीर्ष माओवादी कमांडर श्रवण मड़कम उर्फ विश्वनाथ उर्फ बुधराम पुनेम मारा गया.
Sunday को शुरू हुआ यह अभियान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है.
Police अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने श्रवण की मौत की पुष्टि की, जो सीतानदी-रावस समन्वय क्षेत्र समिति के सचिव के रूप में कार्यरत था.
उनके साथ, दो अन्य माओवादी नागरी एरिया कमेटी/गोबरा एलओएस के कमांडर राजेश उर्फ राकेश हेमला और मैनपुर-नुआपाड़ा समन्वय संरक्षण दल की सदस्य बसंती कुंजाम उर्फ हिडमें पीएम भी मारे गए.
यह मुठभेड़ धमतरी-Odisha सीमा के निकट कांकेर Police थाना क्षेत्र के अंतर्गत छिंदखरक गांव के निकट पहाड़ी वन क्षेत्र में हुई.
इसके बाद चलाए गए तलाशी अभियान में दो पुरुष और एक महिला माओवादी के शव बरामद हुए, साथ ही एक एसएलआर, एक 303 राइफल, एक 12 बोर राइफल और अन्य माओवादी सामग्री सहित हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ.
तीनों मृत माओवादियों पर कुल मिलाकर 14 लाख रुपए का इनाम था. श्रवण पर अकेले 8 लाख रुपए का इनाम था, उसके बाद राजेश पर 5 लाख रुपए और बसंती पर 1 लाख रुपए का इनाम था.
एलिसेला ने बताया कि संयुक्त टीम ने कांकेर के मध्य वन क्षेत्र में माओवादियों की गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया.
मुठभेड़ अभी भी जारी है तथा सुरक्षा बल के जवान घने जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं.
यह घटनाक्रम क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों के लिए एक बड़ा झटका है.
अधिकारियों का मानना है कि इस अभियान से छत्तीसगढ़-Odisha सीमा पर सक्रिय माओवादी गुटों के बीच समन्वय बिगड़ेगा. आसपास के जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और इलाके की पूरी तरह से तलाशी सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
Police ने माओवादी प्रभाव को समाप्त करने तथा प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
आज सीएम नीतीश के मौजूदगी पर धू-धूकर जलेगा 80 फीट का रावण , मेघनाथ और कुंभकरण
IND vs WI, 1st Test: शुभमन सेना के लिए आसान नहीं होगी कैरेबियाई चुनौती, नए जोश से मैदान पर उतरेगी वेस्टइंडीज
Rajasthan Weather Update: सक्रिय हो रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ, सात दिन कहीं भारी तो कहीं हो सकती है तूफानी बारिश
Weather Update: दशहरे की छुट्टियों में बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर IMD का पूर्वानुमान जारी
रजस्थान में मदन दिलावर ने डोटासरा पर बोला तीखा हमला, बोले - 'कांग्रेस शासन में खुलेआम चलता था पैसा....'