New Delhi, 12 अक्टूबर . गॉल ब्लैडर, जिसे हिंदी में पित्ताशय कहा जाता है, मानव शरीर का एक छोटा परंतु अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है. यह यकृत (लिवर) के नीचे स्थित एक थैलीनुमा अंग होता है, जिसका मुख्य कार्य पित्त रस को संग्रहित करना और आवश्यकता पड़ने पर इसे छोटी आंत में भेजना है.
पित्त रस वसा के पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे शरीर पोषक तत्वों को सही तरीके से अवशोषित कर पाता है. इसलिए गॉल ब्लैडर को पाचन का प्रहरी कहा जाता है. जब हम भोजन करते हैं, विशेष रूप से वसायुक्त आहार लेते हैं, तो गॉल ब्लैडर संकुचित होकर पित्त रस को डुओडेनम (छोटी आंत का प्रथम भाग) में छोड़ता है. यह प्रक्रिया वसा को तोड़कर पाचन को सुचारू बनाती है.
हालांकि, यदि गॉल ब्लैडर हटा दिया जाए, तो भी शरीर पित्त का निर्माण करता रहता है, लेकिन वसा का पाचन प्रभावित हो सकता है और गैस, अपच या दस्त जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
आज की अनियमित जीवनशैली, तली-भुनी चीजों का अधिक सेवन और कम शारीरिक गतिविधि के कारण गॉल ब्लैडर से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. इनमें सबसे आम है गॉलस्टोन्स, जो पित्त रस में मौजूद कोलेस्ट्रॉल या अन्य तत्वों के जमाव से बनते हैं. ये छोटे-छोटे क्रिस्टल एकत्र होकर पथरी का रूप ले लेते हैं. कई बार ये बिना लक्षण के रहते हैं, लेकिन जब नलिकाओं को अवरुद्ध कर देते हैं, तो असहनीय दर्द, उल्टी और बेचैनी का कारण बनते हैं.
दूसरी प्रमुख समस्या है चोलिसिस्टाइटिस, यानी गॉल ब्लैडर की सूजन. यह पथरी के कारण होती है और इसमें तेज पेट दर्द, बुखार और उल्टी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
तीसरी और गंभीर स्थिति है गॉल ब्लैडर कैंसर, जो दुर्लभ तो है, लेकिन लंबे समय तक बनी रहने वाली पथरी और संक्रमण के कारण विकसित हो सकता है.
जब गॉल ब्लैडर की समस्या गंभीर हो जाती है, तो डॉक्टर चोलेसिस्टेक्टॉमी यानी गॉल ब्लैडर को शल्य चिकित्सा द्वारा निकालने की सलाह देते हैं. यह प्रक्रिया आजकल लेप्रोस्कोपिक तकनीक से की जाती है, जिससे मरीज जल्दी स्वस्थ हो जाता है.
आयुर्वेद में गॉल ब्लैडर का सीधा संबंध पित्त दोष से बताया गया है, जो शरीर की गर्मी और पाचन से जुड़ा होता है. त्रिफला, भृंगराज, कालमेघ जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां पाचन को संतुलित रखकर गॉल ब्लैडर को स्वस्थ बनाती हैं.
गॉल ब्लैडर की देखभाल के लिए संतुलित आहार, वजन नियंत्रण, जंक फूड से परहेज और नियमित स्वास्थ्य जांच आवश्यक है. स्वस्थ पाचन और संतुलित जीवन शैली ही गॉल ब्लैडर को दीर्घकाल तक स्वस्थ बनाए रख सकती है.
–
पीआईएम/एएस
You may also like
Modi सरकार के कार्यकाल में आरटीआई को लगातार कमजोर किया गया: Ashok Gehlot
स्कूल के टॉयलेट में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सदाबहार गायक किशोर कुमार को पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
लखनऊ: मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी
पूजा हेगड़े और अवनीत कौर का जन्मदिन, 'Kantara Chapter 1' की कमाई में उछाल