कोलकाता, 14 अगस्त . पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने 14 अगस्त को ‘कन्याश्री दिवस’ के अवसर पर राज्य की लड़कियों और महिलाओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ‘कन्याश्री’ योजना की 12वीं वर्षगांठ पर इस महत्वाकांक्षी सामाजिक पहल की सफलता पर गर्व जताया.
Chief Minister ममता बनर्जी ने ‘कन्याश्री’ योजना को लेकर Thursday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आज कन्याश्री दिवस है. कन्याश्री योजना, जो हमारा गौरव है, ने 12 वर्ष पूरे कर लिए हैं. दुनिया भर में, देश और पूरे बंगाल में सभी कन्याश्री महिलाओं को बहुत-बहुत बधाई.”
ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे किसी अन्य सरकारी परियोजना की जानकारी नहीं है, जिसने इतने कम समय में समाज में महिला सशक्तिकरण पर इतना बड़ा प्रभाव डाला हो. उन्होंने इस योजना को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलने का भी उल्लेख किया. Chief Minister ने अपनी पोस्ट में लिखा, “यह दुनिया में इतनी लोकप्रिय है कि इसने संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार जीता और 62 देशों की 552 योजनाओं में पहला स्थान हासिल किया.”
Chief Minister ममता बनर्जी ने कहा कि जिस समाज में महिलाएं समृद्ध नहीं हैं, वह कभी भी समृद्ध नहीं हो सकता. समाज के विकास के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण जरूरी है.
उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में 93 लाख से ज्यादा “कन्याश्री” हैं. इस योजना के माध्यम से उनके हाथों में 17,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सौंपी जा चुकी है. Chief Minister ने कहा कि हम सिर्फ महिलाओं के सशक्तिकरण की बातें नहीं करते, बल्कि उसे साकार करके दिखाते हैं.
अपने संदेश के अंत में ममता बनर्जी ने कन्याश्री लाभार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए लिखा, “सभी कन्याश्री से मेरा कहना है, जीवन में ऊंचाइयां हासिल करो, अपने देश का नाम रोशन करो, अपने राज्य का नाम रोशन करो. एक दिन तुम “विश्व बांग्ला” (वैश्विक बंगाल) का निर्माण करोगी. तुम अपने सिर पर विश्व सम्मान का ताज पहनोगी.”
उन्होंने अपने संदेश का समापन जय हिंद, जय बांग्ला और जय कन्याश्री के उद्घोष के साथ किया.
–
डीसीएच/
You may also like
गुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखतेˈ हैं खत पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
Hero XPulse 210 को टक्कर देने वाली Kawasaki KLX230 कि ये 5 बातें, जो बनाएंगी आपको फैन
जीजा-साली से अकेले में हुई एक भूल फिर करˈ बैठे ऐसा कांड पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
कराची: स्वतंत्रता दिवस जश्न में फायरिंग, तीन की मौत, कई घायल
दिल्ली में भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा, पेड़ गिरने से पिता की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल, देखें वीडियो