रामपुर, 11 अक्टूबर . Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता आजम खान के जेल से रिहा होने के बाद रामपुर में Political हलचल तेज है. Saturday को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आरएसएसपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आजम खान के आवास पर पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा Government पर Political प्रतिशोध लेने का आरोप लगाया.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए आजम खान के साथ अन्याय होने की बात कही और भाजपा पर Political दुर्भावना से प्रेरित ज्यादतियों का आरोप लगाया. उन्होंने हाल ही में सपा मुखिया अखिलेश यादव के मुलाकात करने पर निशाना साधा. उन्होंने इसे ‘घड़ियाली आंसू’ बताते हुए कहा कि सपा ने आजम के कठिन समय में साथ नहीं दिया.
मौर्य ने कहा, “मैं आजम खान से औपचारिक मुलाकात के लिए आया हूं. लोकतंत्र में जो आजम के साथ हुआ, वो नहीं होना चाहिए. यह लोकतंत्र पर बदनुमा दाग है. Political दुर्भावना से ग्रसित होकर भाजपा ने जो ज्यादती की है, वो शर्मनाक है.”
उन्होंने सपा पर भी निशाना साधा कि पार्टी ने आजम को कभी साथ नहीं दिया, जिससे उनके दुख में इजाफा हुआ. मौर्य ने कहा, “आजम ने सपा के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन विपत्ति में अकेला छोड़ दिया गया.”
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत करते हुए कहा कि यह मुलाकात परिवार और समर्थकों के लिए सुखद है.
बता दें कि आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्वालिटी बार भूमि हड़पने के मामले में जमानत दे दी, जिसके बाद वे सीतापुर जेल से बाहर आए. लगभग 23 महीने की कैद के बाद यह रिहाई उनके लिए राहत लेकर आई. हालांकि, कई अन्य मुकदमों में वे अभी भी फंसे हैं. 8 अक्टूबर को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके आवास पर मुलाकात की, जहां उन्होंने आजम को पार्टी का ‘अटूट हिस्सा’ बताया और 2027 के विधानसभा चुनाव में झूठे मुकदमों को खत्म करने का वादा किया.
–
एससीएच
You may also like
AFG vs BAN: मैदान पर दर्दनाक हादसा... चोटिल खिलाड़ी बैटिंग करने आया, एक गेंद बाद ही व्हीलचेयर पर छोड़ना पड़ा मैदान
कांतारा चैप्टर 1: बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार
छात्रा को एग्जाम में मिले इतने शानदार नंबर` कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान जाने पूरा माजरा
बिहार में स्पोर्ट्स ट्रेनर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया
2025 के सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन्स: कैमरा और परफॉर्मेंस में बेजोड़