मुंबई, 3 मई . शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर रोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की फितरत है. यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने सरकार के कामकाज पर या सेना पर सवाल उठाया है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से इससे पहले भी सेना पर सवाल उठाए जा चुके हैं. हम इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं.
कृष्णा हेगड़े ने ये बातें वीडियो जारी कर कही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इन नेताओं के बयान को सुनकर ऐसा लगता है कि ये लोग अब पाकिस्तान के साथ खड़े हैं और इनके साथ सुर में सुर मिला रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि ऐसी नाजुक घड़ी में जब कांग्रेस को देश और सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए था, यह पार्टी सेना पर ही सवाल उठा रही है. ऐसा करके ये लोग साबित कर रहे हैं कि इन्हें न तो देश पर भरोसा है और न ही सरकार पर.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह की स्थिति मौजूदा समय में दिखाई है, उससे यह साफ जाहिर है कि देश की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी.
बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को सरकार से 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे.
चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान कहा था, “क्या हमारे देश में कोई बम गिरे तो पता नहीं चलेगा? कहते हैं कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया, कुछ नहीं हुआ. कहीं नहीं दिखे सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को नहीं पता चला.”
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, “मैं तो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत हमेशा मांगता रहा हूं.”
पहलगाम हमले के बारे में चरणजीत सिंह चन्नी ने मांग की थी कि सरकार हमला करने वालों का पता लगाए और उन्हें सजा दे. उन्होंने कहा था कि आज देश के लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा था कि पहलगाम हमले के बाद सरकार की क्षमता पर सवाल उठने लगा है. पूरा देश इंतजार कर रहा है कि पाकिस्तान को कब जवाब दिया जाएगा. आज 10 दिन हो गए हैं, सरकार क्या कर रही है? उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
उल्लेखनीय है कि साल 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी विपक्ष के नेताओं ने सरकार से सबूत मांगे थे, जिसके बाद विपक्ष सत्तारूढ़ दल के निशाने पर आ गया था. एक बार फिर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने उसी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए सबूत मांगे हैं.
–
एसएचके/
The post first appeared on .
You may also like
हार्ट अटैक आने पर तुरंत करे ये आसान उपाय बच सकती है रोगी की जान' 〥
अमृत से कम नहीं है, इसके रामबाण इलाज के बारे जानकर कभी भी डॉक्टर के पास नहीं जाएंगे' 〥
फैटी लिवर से अब डरने की जरूरत नहीं, वजन घटाने की दवा होगी रामबाण
भगवान शिव के 19 रुद्र अवतारों का रहस्य जानकर हो जायेंगे हैरान
बेहद ही गुणकारी होता है कपूर का तेल, एक चम्मच तेल से दूर भगाएं ये रोग, जानें इससे जुड़े लाभ' 〥