New Delhi, 5 अक्टूबर . आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा गोवा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार करने के बाद भाजपा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि केजरीवाल को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे ‘इंडिया गठबंधन’ का हिस्सा हैं या नहीं.
गौरव वल्लभ ने से खास बातचीत के दौरान कहा, ‘कभी केजरीवाल इंडिया गठबंधन की बैठकों में जाते हैं, कभी कांग्रेस को गाली देते हैं, और फिर कभी कांग्रेस उनका समर्थन करती है. अगले ही दिन वे एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. यह देश की जनता के सामने एक भ्रामक मॉडल है, जो एक कॉमेडी शो जैसा लगता है.’
उन्होंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के Chief Minister भगवंत मान को लेकर कहा, ‘ये सभी लोग राजनीति नहीं बल्कि कॉमेडी कर रहे हैं. कभी साथ आते हैं, कभी एक-दूसरे पर वफादारी के सवाल उठाते हैं. इनका Political मॉडल पूरी तरह एक्सपोज हो चुका है.’
भाजपा नेता ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल इस युग के सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं. केजरीवाल का ‘ईमानदारी मॉडल’ देश की जनता के सामने झूठा साबित हो चुका है. इनके पास न तो नीति है और न ही नेतृत्व.
वल्लभ ने चुनाव आयोग की व्यवस्थाओं पर बोलते हुए कहा कि आयोग ने महिलाओं के बुर्के को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, “अगर कोई महिला चेहरे को ढंक कर मतदान केंद्र पर आती है, तो वहां नियुक्त अधिकारी को उसका चेहरा देखना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वोट उसी व्यक्ति का है.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद तुष्टीकरण की राजनीति करती है, इसलिए यह इनको बुरा लग रहा है.
उन्होंने आगे कहा, “हम किसी धर्म की बात नहीं कर रहे हैं, यह केवल पहचान सत्यापन की प्रक्रिया है जिसे हर किसी को अपनाना चाहिए.”
राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा निष्पक्ष चुनाव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “तेजस्वी यादव कहते हैं कि इस बार बिहार में निष्पक्ष चुनाव होंगे तो क्या जब उनके माता-पिता Chief Minister थे, तब चुनाव निष्पक्ष नहीं हुए थे? उन्हें पहले यह बात अपने माता-पिता से पूछनी चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “तेजस्वी यादव को पढ़ाई करनी चाहिए, कम से कम 10वीं और 12वीं पास कर लेनी चाहिए. साथ ही उन्हें India के संविधान के बारे में यूट्यूब पर जाकर जानकारी लेनी चाहिए.”
गौरव वल्लभ ने राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, “राहुल गांधी अभी कोलंबिया में हैं, उसके बाद ब्राजील जाएंगे और फिर अन्य देशों में जाएंगे. उन्हें कुछ दिनों में विदेश टूर पर जाना जरूरी होता है, लेकिन वे हिंदू विरोधी हैं. जब पूरा देश नवरात्रि और विजयदशमी मना रहा था, तब उन्होंने शुभकामना तक नहीं दी. विदेश जाकर भी वे हिंदू विरोधी बातें करते हैं.’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष के सभी नेता देश की जनता को भ्रमित कर रहे हैं. उनके आपसी विरोधाभास से यह साफ है कि ‘इंडिया गठबंधन’ जनता के हित के बजाय सत्ता की राजनीति में उलझा हुआ है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
भगवान परशुराम का जीवन ज्ञान, साहस और मर्यादा का अद्भुत संगम : रेखा गुप्ता
खादी उत्सव 2025 में कॉलेज के छात्रों ने पेश किया फैशन शो
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में घुमंतू और विमुक्त जातियों का राज्य स्तरीय महासम्मेलन
राष्ट्र सेविका समिति की स्वयंसेविकाओं ने निकाला पथ संचलन, शस्त्र पूजन
स्वयंसेवकों को बताई डा. हेडगेवार की जीवन यात्रा