काराकास, 25 अक्टूबर . वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने अमेरिकी नौसेना द्वारा वेनेजुएला के तट के पास की गई सैन्य कवायदों की निंदा की है और कहा कि इनसे स्थानीय मछुआरे डर गए हैं. लोपेज ने इन हालात को सदी का सबसे बड़ा खतरा बताया. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि देश किसी संघर्ष की दिशा में नहीं जाना चाहता. उन्होंने कहा, ‘हम शांति चाहते हैं.’
राजधानी काराकास के एक सैन्य अस्पताल के दौरे पर वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने कहा कि देश की सशस्त्र सेनाएं किसी भी ऐसी Government को स्वीकार नहीं करेंगी जो अमेरिका के दबाव में काम करे.
Governmentी प्रसारक वेनेजुएला डे टेलीविजन के अनुसार, पैड्रिनो लोपेज ने कहा कि बोलीवियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बल किसी भी ऐसी Government को बर्दाश्त नहीं करेगी, जो अमेरिका के आगे घुटने टेक रही हो या उसके हितों की गुलाम हो.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री ने वेनेजुएला के नागरिकों से अपील की कि वे याद रखें कि कुछ विपक्षी नेताओं ने पहले भी अपने देश के खिलाफ विदेशी हस्तक्षेप की मांग की थी और प्रतिबंध का आह्वान किया था.
लोपेज ने माना कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका जरूरी होती है, लेकिन उन्होंने अमेरिकी सैन्य कार्रवाइयों, खासतौर से कैरिबियन में, से उत्पन्न खतरों के बारे में चेतावनी दी.
वेनेजुएला ने अमेरिका द्वारा कोलंबिया के President गुस्तावो पेट्रो और उनके करीबी लोगों पर लगाए गए प्रतिबंधों की भी कड़ी आलोचना की है. काराकास ने इन प्रतिबंधों को अवैध और उपनिवेशवादी सोच का उदाहरण बताया.
वेनेजुएला के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि अमेरिका की ओर से लगाए गए एकतरफा प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं. ये प्रतिबंध Political दबाव डालने और अन्य देशों की Governmentों को कमजोर करने की कोशिश है, जो अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के खिलाफ है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के ये कदम Political आक्रामकता के उदाहरण हैं और पहले भी संयुक्त राष्ट्र महासभा, मानवाधिकार परिषद और कई विशेष दूत इसकी निंदा कर चुके हैं.
मंत्रालय ने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिका इन प्रतिबंधों के जरिए कोलंबिया के President पेट्रो को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, ताकि देश को अस्थिर किया जा सके. वेनेजुएला का मानना है कि यह रणनीति सिर्फ कोलंबिया के लिए नहीं, बल्कि पूरे लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई क्षेत्र में स्वतंत्र Governmentों को कमजोर करने का हिस्सा है.
–
पीके/वीसी
You may also like

कश्मीर में सोनू निगम का संगीत समारोह: मोहम्मद रफी को दी जाएगी श्रद्धांजलि!

31 अक्टूबर को रन फार यूनिटी में दिखेगी सरदार पटेल की झलक

यात्रियों की सुविधा हेतु पद्मावत व अयोध्या एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

सरदार पटेल जयंती पर भाजपा करेगी रन फॉर यूनिटी का आयोजन : जितेंद्र सिंह सेंगर

श्रीनगर में सोनू निगम का संगीत समारोह: मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि देने का खास मौका!




