बैकुंठपुर (छत्तीसगढ़), 8 मई . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार के दौरान गुरुवार को कोरिया जिले के छिंदिया गांव में जनता से सीधे संवाद किया. करीब एक घंटे तक ग्रामीणों के बीच रहे मुख्यमंत्री ने उनकी शिकायतें सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया.
ग्रामीणों ने स्कूल, पेयजल, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर सीएम विष्णु देव साय को कई आवेदन सौंपे. मुख्यमंत्री ने पेयजल समस्या पर विशेष फोकस का वादा किया और कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए जल्द ही धनराशि उपलब्ध होगी. उन्होंने कोरिया में नालंदा परिसर की स्थापना की भी घोषणा की, जिससे स्थानीय युवाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे.
सीएम साय ने अपनी सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत किए गए कई वादे पूरे हुए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, महतारी वंदन योजना से महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है और तीर्थ यात्रा योजना से बुजुर्गों को सुविधा मिल रही है. किसानों के लिए किए गए वादों को भी पूरा किया गया है, जिसमें धान का उचित मूल्य और बोनस शामिल है. राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए बड़े घोटालों की जांच की प्रगति पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पीएससी, शराब, कोयला, डीएमएफ और महादेव सट्टा जैसे घोटालों की जांच तेजी से चल रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जनता का पैसा लूटने वालों को सजा मिलेगी. हमारी सरकार का लक्ष्य पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन देना है, ताकि जनता का विश्वास बना रहे.
छिंदिया में ग्रामीणों ने सीएम के सामने पेयजल और स्कूल की कमी को प्रमुखता से उठाया. कई लोगों ने बताया कि गांव में पानी की समस्या गंभीर है, जिसके चलते दैनिक जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार जनता की हर छोटी-बड़ी समस्या को गंभीरता से ले रही है.
सीएम साय ने कहा कि सुशासन तिहार के इस आयोजन ने ग्रामीणों को सरकार से सीधे जुड़ने का मौका दिया. हमारी सरकार का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ है और हम हर गांव तक विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
–
एकेएस/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
पाकिस्तान से तनाव के बीच अखिलेश यादव ने लोगों से एकजुटता की अपील की
भारत के हवाई अड्डों पर प्रवेश प्रतिबंध की अफवाह पूरी तरह बेबुनियाद!
मुजफ्फरनगर में छेड़छाड़ के खिलाफ विरोध करने पर भाई-बहन पर हमला
सहवाग ने कहा, 'पाकिस्तान ने युद्ध को चुना है'
एयर इंडिया ने यात्रियों से एयरपोर्ट पर तीन घंटे पहले पहुंचने की अपील की