Mumbai , 9 अक्टूबर . Bollywood के जाने-माने Actor जैकी श्रॉफ हमेशा से अपनी सादगी और अलग सोच के लिए पहचाने जाते हैं. फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले जैकी दा का social media पर भी खासा क्रेज है. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर ऐसे वीडियोज और तस्वीरें पोस्ट करते हैं, जो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करते, बल्कि कोई न कोई संदेश भी देते हैं.
Thursday को जैकी श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पहाड़ों का सुंदर नजारा दिखाई दे रहा है. शुरुआत में ये वीडियो किसी ट्रैवल व्लॉग की तरह लगता है, लेकिन जैसे-जैसे नजरें स्क्रीन पर टिकती हैं, कुछ ऐसा नजर आता है जो दिलचस्प होने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर देता है.
इस वीडियो में ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे-भरे पेड़, साफ झील और ताजगी से भरे नजारे दिखाई देते हैं. देखने वाले को लगेगा जैसे किसी सपनों की वादी में पहुंच गए हों. मगर इस खूबसूरती के बीच एक चीज ऐसी है जो वीडियो का सारा ध्यान अपनी ओर खींच लेती है और वो है एक चिमनी के ऊपर उगा हुआ घना झाड़. पहली नजर में ऐसा लगता है कि ये कोई पेड़ है जो पहाड़ के किसी कोने पर उगा है, लेकिन जैसे ही कैमरा जूम होता है तो साफ दिखता है कि ये झाड़ असल में एक इमारत की चिमनी के ऊपर है. इस वीडियो के साथ जैकी श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा, “झाड़ लगा मगर सोच समझ के.”
जैकी श्रॉफ के इस वीडियो ने इंटरनेट पर आते ही सबका ध्यान खींच लिया. फैंस उनके इस पोस्ट पर खूब कमेंट्स करते हैं.
एक ने लिखा, “चिमनी को भी गार्डन बना दिया!”
दूसरे ने लिखा, “ये है असली नेचर लवर की पहचान!”
कई फैंस ने लिखा, “जैकी दा, आप जैसे लोग ही हैं जो हमें पर्यावरण के बारे में सोचने पर मजबूर करते हैं.”
–
पीके/वीसी
You may also like
भारतीय टीम ने खोज लिया है हर टूर्नामेंट में चैंपियन बनने मंत्र, सूर्यकुमार यादव ने बताया सफलता का राज
Nobel Prize In Literature 2025 : हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़्नाहोरकाई को साहित्य का नोबेल पुरस्कार, जानिए किस कृति के लिए किया जाएगा सम्मानित
प्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'डूड' का ट्रेलर रिलीज, तुलना पर दिया जवाब
शादी के बाद दुल्हन सबसे पहले गूगल पर` क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, पांच नामों का ऐलान