इंदौर (मध्य प्रदेश), 8 मई . 27 मई से इंदौर के होलकर स्टेडियम में मध्य प्रदेश लीग (एमपीएल) का नवीनतम सीजन अपने नए कलेवर के साथ दर्शकों को रिझाने के लिए तैयार है. पूरे राज्य में जमीनी स्तर पर क्रिकेट प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही यह लीग इस बार पहले से भी ज्यादा भव्य और शानदार होने वाली है.
क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसी लीग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दर्शक पुरुषों के मैचों के साथ ही महिला क्रिकेट क्रिकेट का भी लुत्फ ले पाएंगे. महिला प्रतियोगिता में तीन टीमें भाग लेंगी, जिनमें एक टीम राजधानी भोपाल की भी होगी.
ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) द्वारा मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित पुरुषों की प्रतियोगिता में इस बार पिछले सीजन की पांच टीमों के मुकाबलों में बुंदेलखंड और चंबल क्षेत्र की दो और टीमों को जोड़ा गया है.
लीग के बारे में बोलते हुए ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महानारयमन राव सिंधिया ने कहा, “एमपीएल के साथ एक और शानदार वर्ष की शुरुआत होने जा रही है. हम नई प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें वह मंच देने के लिए उत्साहित हैं, जो शुरुआती तौर तक उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगा. इस साल हम विशेष रूप से अपनी महिला लीग की शुरुआत पर गर्व महसूस कर रहे हैं, जो देश की कुछ चुनिंदा लीग्स में से एक है.”
उन्होंने प्रशंसकों ने अपील की, ”आइए हम सब मिलकर युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाते हैं और भारतीय क्रिकेट के भविष्य को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं.”
टूर्नामेंट के बारे में बात करते हुए, मध्य प्रदेश लीग (एमपीएल) के सीईओ रवि पाटनकर ने कहा, “हमारी कोशिश नई टीमों और महिला लीग की शुरुआत करके उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करने की है, जहां वे अपना हुनर दिखा सकें और पेशेवर क्रिकेट के और करीब जा सकें. क्षेत्रीय संघों और खिलाड़ियों से भी हमें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, हमें उम्मीद है कि यह सीजन दर्शकों के बीच एक बड़ा हिट साबित होगा.”
पुरुष टीम:ग्वालियर चीता, भोपाल लेपर्ड्स, जबलपुर रॉयल लायंस, रीवा जगुआर्स, इंदौर पिंक पैंथर्स, चंबल घड़ियाल्स, बुंदेलखंड बुल्स
महिला टीम:चंबल घड़ियाल्स, भोपाल वुल्व्स और बुंदेलखंड बुल्स
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
आईपीएल 2025: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में मुकाबला बीच में ही रद्द
डॉक्टर ने रचा इतिहास, महिला के पेट से निकाला 7.5 किलोग्राम का स्प्लीन ट्यूमर
अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत के साथ बढ़ते तनाव पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से की बात
पाकिस्तान में कितने रुपये का होता है एक महीने का Mobile Recharge! जानें भारत से सस्ता या महंगा ˠ
चलने-फिरने में असमर्थ महिला पहुँची SSP ऑफिस, कुछ घंटों में ही वापस मिला अपना घर