Patna, 25 अक्टूबर . बिहार के उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने Saturday को राजद के अध्यक्ष लालू यादव के छठ महापर्व के मौके पर ट्रेन नहीं चलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि वे जब रेल मंत्री थे तब छठ के समय उन्होंने 178 विशेष ट्रेन चलाने का काम किया था.
Patna में भाजपा मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम Narendra Modi की Government आज Chief Minister नीतीश कुमार Government के आग्रह पर 12,075 ट्रेनें चला रही हैं. इसके बाद लालू यादव किस मुंह से आरोप लगा रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने पूरा आंकड़ा भी जारी किया. उन्होंने तेजस्वी की तस्वीर लगाकर नायक बताए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू यादव का बेटा फोटो लगाकर नायक बनने की बात करता है, लेकिन बिहार की जनता इस परिवार को ‘नालायक ‘ मानती है. यदि बिहार की जनता किसी को महानालायक मानती है तो वे लालू यादव हैं, जिन्होंने बिहार को 20 साल पीछे कर दिया. 15 साल बिहार के विकास को रोका.
उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि इसके बावजूद लालू यादव ‘एक्स’ पर पोस्ट कर रहे हैं. उन्हें तो शर्म आनी चाहिए. उन्होंने खुद 178 ट्रेनें चलाईं और आज 12,075 ट्रेनें चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग छठ के बाद लौटने का काम करेंगे, उन्हें कन्फर्म टिकट और 20 प्रतिशत टिकट मूल्य में सब्सिडी भी देने का काम किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि लालू यादव लोकतंत्र के साथ मजाक कर रहे हैं. जिन्होंने कुछ नहीं किया हो, बिहार को लूटा हो, चारा और अलकतरा घोटाला किया हो, एमपी, एमएलए बनाने के लिए जमीन लिखवाया हो, होटल देने के लिए जमीन लिखवाया हो. उन्होंने आगे लालू यादव को नसीहत देते हुए कहा कि लालू यादव लोकतंत्र से मजाक मत कीजिए. बिहार की जनता अब विकास के साथ है अब बिहार के साथ अन्याय मत कीजिए. बिहार अब बढ़ता हुआ बिहार है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like

iPhone 17 Pro की कीमत भरभरा कर गिरी, 70,155 रुपये में खरीदना है तो फॉलो करें ये प्रोसेस

दिल्ली में छठ महापर्व की धूम... पीएम मोदी भी करेंगे यमुना के वासुदेव घाट पर पूजा, जानें क्या है तैयारी

न्यूजीलैंड को मिला 23 साल का घातक गेंदबाज, इंग्लैंड को दिन में दिखा दिए तारे, एक साल तक किया गया था इग्नोर

10 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद हैरी ब्रूक ने जड़ा तूफानी शतक, इंग्लैंड ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को दिया 224 रन का लक्ष्य

'सिड के फैंस इसे भाव ना दें, वोट तो दूर की...' शहबाज बादशाह ने BB 19 में सिद्धार्थ शुक्ला का लिया नाम, पिटी भद




