Mumbai , 7 अक्टूबर . Mumbai Police ने चेंबूर के आरसी मार्ग स्थित प्रमिला बार एंड रेस्टोरेंट में छापेमारी कर एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. बार और रेस्टोरेंट की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा फलफूल रहा था. Police ने बार मैनेजर, मालिक और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया, जबकि 8 महिलाओं को वहां से सुरक्षित निकाला.
यह कार्रवाई आरसीएफ Police स्टेशन को मिली एक गुप्त सूचना पर की गई. Police को जानकारी मिली थी कि प्रमिला बार में बार की आड़ में यौन सेवाएं दी जा रही हैं. दोनों थानों की संयुक्त टीम ने जाल बिछाया. एक फर्जी ग्राहक को बार भेजा गया.
मैनेजर निशिकांत सदानंद साहू ने फर्जी ग्राहक को 1,000 रुपए में यौन सेवा देने का ऑफर दिया. इसके बाद फर्जी ग्राहक सहमत हो गया और उसे बार की पहली मंजिल पर ले जाया गया. वहां उसने एक ड्रिंक ऑर्डर किया. इसके बाद महिला बारटेंडर पहुंची और उसने अनुचित व्यवहार शुरू कर दिया. इस बीच Police ने वहां रेड मार दी.
छापेमारी के दौरान अंबेडकर नगर, मानखुर्द की रहने वाली 41 वर्षीय महिला को फर्जी ग्राहक से पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. बार में कुल 8 वयस्क महिलाएं काम करती मिलीं, जो वेश्यावृत्ति में लिप्त थीं.
ये महिलाएं Mumbai के चेंबूर, तिलक नगर, मानखुर्द और उल्हासनगर जैसे इलाकों की रहने वाली हैं. महिलाओं को तुरंत सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया और उन्हें काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई.
पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि उनके इलाकों में वेश्यावृत्ति करने वाले परिचितों ने उन्हें इस धंधे में धकेला. उन्होंने खुलासा किया कि मैनेजर निशिकांत साहू ने उन्हें बार मालिक वसंत चंद्रशेखर शेट्टी से मिलवाया, जो रैकेट चला रहे थे. मैनेजर और मालिक ने रैकेट चलाने की बात कबूल की. गिरफ्तार ग्राहक भी पूछताछ का सामना कर रहा है.
आरसीएफ Police ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 370 (मानव तस्करी) और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण है. Police इस धंधे में शामिल अन्य रैकेट का पता लगा रही है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
रोमन रेंस नहीं इस पूर्व चैंपियन के साथ होगा जॉन सीना का आखिरी मुकाबला, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे दंग
2 कारों की जोड़ी ने किया कमाल, Tata को कर दिया मालामाल, पहली नंबर 1, दूसरी भी टॉपर
रातों-रात नहीं आता हार्ट अटैक! स्मोकिंग और` कोलेस्ट्रॉल के अलावा, ये छोटी चीज़ें भी बढ़ा देती हैं खतरा
बच्चे का पवन सिंह के गाने पर क्यूट डांस वीडियो हुआ वायरल
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल ने 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी किए