कोलकाता, 11 सितंबर . पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने बिहार की तर्ज पर राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) लागू करने की मांग की है. भाजपा नेता दिलीप घोष ने उनकी मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह चुनाव आयोग ने बिहार में एसआईआर को प्रभावी ढंग से लागू किया, वही मॉडल पश्चिम बंगाल में भी अपनाया जाना चाहिए.
भाजपा नेता दिलीप घोष ने से बातचीत में कहा, “बिल्कुल, जिस तरह चुनाव आयोग ने बिहार में एसआईआर को सफलतापूर्वक लागू किया, ऐसा ही बंगाल में भी होगा और यह यहां भी सफल होगा. इसके बाद निष्पक्ष चुनाव होंगे.”
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के बयान पर दिलीप घोष ने तीखी प्रतिक्रिया दी. घोष ने कहा कि टीएमसी की सरकार बंगाल में तीन बार चुनी गई है, इसलिए सबसे पहले उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, “जो कुछ हुआ, वह हो चुका है. देश में कई चीजें गलत हो रही थीं. पीएम मोदी आए और उन्होंने इसे ठीक किया. संसद से लेकर Supreme court तक नए कानून बनाए गए और चुनाव आयोग को मजबूत किया गया. 150 साल पुराने ब्रिटिश कानून को सुधारा गया. उसी तरह, मतदाता सूची में त्रुटियों को भी ठीक किया जाएगा. चुनाव आयोग इसके लिए तैयारी कर रहा है.”
दिलीप घोष ने भारत की वैश्विक मित्रता पर जोर देते हुए कहा, “भारत का पूरी दुनिया के साथ दोस्ताना रिश्ता है. जब भी दुनिया में कहीं कोई समस्या होती है या मानवता संकट में होती है, हम सबसे पहले पहुंचकर मदद करते हैं. हम सेवा करते समय जाति, धर्म या देश नहीं देखते. इसी तरह, अमेरिका के लोगों के साथ भी हमारे अच्छे रिश्ते हैं. अगर कोई नेतृत्व के कारण गलत करता है, तो इसका मतलब यह नहीं कि इसे बर्दाश्त किया जाएगा.”
–
एफएम/
You may also like
पुराना माल, नया धोखा? GST कटौती का फायदा न मिले तो दुकानदार को जेल! जानिए अपने हक
सुजुकी ने पेश किया हायाबुसा स्पेशल एडिशन: क्या भारत में होगी लॉन्च?
Babar Hayat ने सिर्फ 14 रन बनाकर रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा Mohammad Rizwan और R. Gurbaz का बड़ा रिकॉर्ड
Hyderabad SHOCKER! चोरों ने प्रेशर कुकर से महिला की हत्या की, गला काटा, भागते हुए कैमरे में कैद
ताजा खाना सेहत के` लिए अच्छा होता है लेकिन ये 5 चीजें बासी होने पर शरीर के लिए बन जाती हैं अमृत