Mumbai , 17 अक्टूबर . Haryana की मशहूर अदाकारा प्रांजल दहिया अक्सर अपने गानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. Friday को उनका नया गाना ‘कम्पीटिशन’ रिलीज हुआ है.
यह गाना Friday को फॉल्क स्टेशन हरियाणवी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. गाने में प्रांजल का शानदार डांस और अनोखा अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है. गाना सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और फैंस इसे जमकर पसंद कर रहे हैं.
गाने के रिलीज की जानकारी देते हुए Actress ने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा कि गाना रिलीज हो गया है.
‘कम्पीटिशन’ गाने में मासूम शर्मा और मनीषा शर्मा की जोड़ी ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. गीत के बोल राकेश मरजेया ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत अमन जाजी ने तैयार किया है. गाने का वीडियो स्टेट-स्तरीय डांस प्रतियोगिता की थीम पर आधारित है, जिसमें प्रांजल दहिया अपने जोरदार डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. वीडियो में हरियाणवी संस्कृति और ऊर्जा का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है.
फैंस इस गाने पर झूमने को तैयार हैं और social media पर इसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
प्रांजल दहिया ने ’52 गज का दामन’ और ‘मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी’ जैसे सुपरहिट गानों से रातोंरात शोहरत हासिल की. आज वह करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं. अपने करियर की शुरुआत में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बना दिया. अब प्रांजल न केवल एक Actress हैं, बल्कि वह एक सफल प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं. उनके गानों को यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिलते हैं.
प्रांजल का यह नया गाना ‘कम्पीटिशन’ भी उनके फैंस के लिए एक खास तोहफा है. गाने की बीट्स और प्रांजल का अनोखा अंदाज इसे और भी खास बनाते हैं.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
शिक्षा के क्षेत्र में जो कमियां थीं, वो इस सरकार के शासन में दूर होंगी: रवींद्र जडेजा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मेहंदीपुर बालाजी के किए दर्शन
RJD Ticket To Wife Of Ashok Mahto: 'भूरा बाल साफ करो' की धमकी देने वाले बाहुबली अशोक महतो पर तेजस्वी यादव मेहरबान! पत्नी अनीता कुमारी को वारिसलीगंज से दिया आरजेडी का टिकट
Rashifal 19 oct 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगा लाभ, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
NZ vs ENG: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड पहला टी20 मैच, बारिश की वजह से रहा बेनतीजा