बीजापुर, 14 अक्टूबर . सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी खतरनाक साजिश को विफल कर दिया.
13 अक्टूबर को ताड़पाला बेस कैंप से कोबरा 206, केरिपु 229, 153 और 196 की संयुक्त टीम ने केजीएच फुटहिल्स क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान दोपहर 3 बजे माओवादियों द्वारा छिपाई गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और बीजीएल (बम ग्रेनेड लांचर) बनाने का सामान बरामद किया गया.
बरामद सामग्री में 51 जिंदा बीजीएल, 100 बंडल एचटी एल्युमिनियम तार, 50 स्टील पाइप (बीजीएल निर्माण के लिए), भारी मात्रा में बिजली का तार, 20 लोहे की शीट, और 40 लोहे की प्लेट शामिल हैं. इसके अलावा, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों द्वारा लगाए गए 5 प्रेशर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) भी मिले. बीडी (बम डिस्पोजल) टीम ने इन आईईडी को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया.
यह कार्रवाई माओवादियों की गंभीर साजिश को उजागर करती है, जिनका मकसद सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाना था. बरामद सामग्री से साफ है कि माओवादी बड़े हमले की योजना बना रहे थे. सुरक्षा बलों की सतर्कता और प्रभावी कार्रवाई ने उनकी मंशा को समय रहते नाकाम कर दिया. इस अभियान से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
स्थानीय Police और सुरक्षा बलों ने बताया कि यह कार्रवाई माओवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए की गई है. अब भी क्षेत्र में लगातार गश्त और सर्चिंग जारी है, ताकि कोई और खतरा टाला जा सके. इस सफलता से ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है, जो लंबे समय से माओवादी हिंसा से परेशान थे. सुरक्षा बलों का कहना है कि वे भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयों को जारी रखेंगे और क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के प्रयास करेंगे.
–
एसएचके/एएस
You may also like
जीएसटी सुधार से प्रोडक्ट्स सस्ते हुए, मध्यम वर्ग के लिए खरीदना हुआ आसान
सुल्तान जोहर कप में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों संग किया हाई-फाइव? वायरल वीडियो में दंग करने वाले विजुअल
मेडागास्कर में तख्ता-पलट, सेना ने संभाली कमान
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता हुई खराब, स्मॉग का खतरा बढ़ा (लीड-1)
India To Resume International Postal Services To US : अमेरिका के लिए फिर से शुरू हो रही डाक पार्सल सेवाएं, सीमा शुल्क छूट खत्म किए जाने के चलते भारत ने लगाई थी रोक