New Delhi, 3 नवंबर . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार के अगले Chief Minister नीतीश कुमार नहीं बनेंगे.
तेजस्वी के बयान पर केसी त्यागी ने कहा कि बिहार की जनता ने ठान लिया है कि अगली Government में नीतीश कुमार ही Chief Minister होंगे. एनडीए की Government बनेगी. इस चुनाव में नीतीश कुमार ही नेतृत्व कर रहे हैं.
केसी त्यागी ने कहा कि तेजस्वी का बयान सिर्फ ईर्ष्या से भरा हुआ है.
जदयू नेता केसी त्यागी ने महिला वनडे विश्व कप में टीम इंडिया की जीत पर कहा कि महिला क्रिकेट टीम को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं. India का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है. महिला सशक्तीकरण का Government का सपना पूरा हुआ है. एक बार फिर से बहुत-बहुत बधाई.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी के बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि महिला टीम ने इंदिरा गांधी का सपना पूरा किया है, त्यागी ने कहा कि सिर्फ इंदिरा गांधी की ही नहीं, देश के जो राष्ट्र नायक थे, महात्मा गांधी से लेकर अब तक, सबकी इच्छा और अभिलाषा रही है कि भारतीय महिलाएं हिमालय को छुएं.
केसी त्यागी ने पीएम मोदी के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा लगाकर Chief Minister पद चोरी कर लिया. केसी त्यागी ने कहा कि बिल्कुल सही बात है.
उन्होंने कहा कि जब बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ चल रही थी, तो राहुल गांधी आकर्षण का केंद्र थे. राहुल गांधी चाहते थे कि किसी को नेता प्रोजेक्ट न किया जाए. राजद के किसी नेता को आगे प्रोजेक्ट किया जाता है, तो उसका सीमित आधार हो जाता है. कांग्रेस ने कुछ सीटों की लालसा में समझौता कर लिया और सारी संभावनाओं को खत्म कर लिया.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

इंदौर में आधी रात 'ऑपरेशन क्लीन', राऊ में ज्वलनशील केमिकल और 40 हजार टायरों का अवैध भंडारण, 10 फैक्ट्रियों पर ताला

बिहार में अजगर की दहशत: 20 फीट लंबा अजगर पकड़ा गया

ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला सूर्या का बल्ला तो टीम इंडिया से हो जाएगी छुट्टी, 2026 में ये खिलाड़ी होगा भारत का नया कप्तान

बोनी कपूर की सास सत्ती विनोद खन्ना पर भड़की थीं, कहा था- ऐसे मुश्किल आदमी के लिए पत्थर का शरीर बनाना पड़ता है

भारत की मजबूत लोकतांत्रिक नींव के कारण दुनिया निवेश के लिए आकर्षित हो रही है : लोकसभा अध्यक्ष




